दिवाली पर शनि-गुरु और मां लक्ष्मी मिलकर संवारेंगी इन 5 राशि वालों की किस्मत, होगा गजब का धन-लाभ

Diwali 2024 Shani Guru Margi Horoscope: कार्तिक कृष्ण अमावस्या को मनाया जाने वाला दीपोत्सव पर्व यानी दिवाली इस साल गुरुवार, 29 अक्टूबर को है. इस बार की दिवाली ज्योतिष की दृष्टि से भी बहुत खास रहने वाला है. दरअसल, ज्योतिषीय गणना के अनुसार, दिवाली के दिन कई शुभ ग्रहों की युति होगी. दिवाली के दिन गुरु और शनि एक ही स्थिति में रहने वाले हैं. शनि देव इस वक्त अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में वक्री अवस्था में संचरण कर रहे हैं. इसके अलावा गुरु भी वृषभ राशि में वक्री हैं. ऐसे में दिवाली के दिन शनि और गुरु का एक स्थिति में होना कुछ राशियों के लिए शुभ है. आइए जानते हैं कि दिवाली पर बनने वाला ग्रहों का ये दुर्लभ संयोग किन राशियों को लाभ कराएगा.

मेष राशि

इस दिवाली से अगली दिवाली तक का समय करियर के लिए समय अच्छा रहेगा. इस दौरान नौकरी में जबदस्त तरक्की के कई प्रबल योग बनेंगे. बिजनेस से जुड़े लोगों को मुनाफे के अच्छे और लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे. निवेश से आर्थिक लाभ के कई योग हैं. पैतृक संपत्ति में इजाफा होगा.

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे. नौकरी में स्थिरता रहेगी. बिजनेस में जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा. अविवाहित जातकों को शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा.आचानक बड़ा धन लाभ होगा.

सिंह राशि

दिवाली पर व्यापार में जरदस्त लाभ होगा. व्यापार बढ़ेगा. मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को शनि देव की कृपा से अच्छा अवसर प्राप्त होगा. पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा. दिवाली के दिन अप्रत्याशित स्रोत से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. मानसिक तौर पर प्रसन्न रहेंगे.

मकर राशि

इस राशि से जुड़े जातकों को नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिलेगा. धन की स्थिति पहले से और अच्छी होगी. व्यापार करने वालों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होगा. बिजनेस बढ़ेगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को प्रॉपर्टी से अच्छा खासा धन लाभ होगा. निवेश करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. अप्रत्याशित धन लाभ का योग बनेगा. पूरे साल धन की कमी नहीं रहेगी. गरीबी कोसों दूर रहेगी. रोजगार में उन्नति होगी. नौकरी में पदोन्नति संभव है.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles