Sawan 2024: सावन के महीने में रोजाना करें यह आरती, भगवान शिव का मिलेगा साथ, हर दुख होगा दूर

Sawan 2024 Shivji Aarti: हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है. सावन के महीने में कुछ खास उपाय करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

Sawan 2024 Shivji Aarti: हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है और इस महीने को बेहद खास माना जाता है। सावन के महीने में महादेव की पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती है क्योंकि महादेव की पूजा धूमधाम से करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है, जो 19 अगस्त 2024 को समाप्त हो रहा है। इस साल कुछ 29 दिन का सावन माह होगा। इसके साथ ही 5 सावन सोमवार पड़ेगे।

महादेव की आरती (Sawan 2024 Shivji Aarti)

ॐ जय शिव ओंकारा… आरती
जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा..

Also Read:Dharm Visesh: यह है दुनिया का सबसे बड़ा न्याय का मंदिर, भगवान शिव है यहां के जज, पूरी होती है सभी मनोकामनाएं

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी ।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

ॐ जय शिव ओंकारा
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी ।

ॐ जय शिव ओंकारा
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥
श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे ।

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा ।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

त्रिगुणस्वामी जी की आरती जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा।

Also Read:Dharm Visesh: आप भी मंदिर से लौटते समय बजाते हैं घंटी? तो हो जाएं सावधान, ऐसा करने से नाराज हो सकते हैं भगवान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles