Varuthini Ekadashi: 4 में 2024 को वरुथिनी एकादशी है और इस दिन जो लोग व्रत नहीं कर सकते हैं उन्हें कुछ खास चीजों का दान करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन दान करने से कन्यादान स्वर्ण दान करने के समान फल मिलता है.
वरुथिनी एकादशी को करें इन चीजों का दान(Varuthini Ekadashi)
अन्न का दान करें
वरुथिनी एकादशी पर अंका दान करने से मानव देवता पितृ सभी को तृप्ति मिलती है. शास्त्रों के अनुसार कन्यादान के बराबर अन्य दान करने से इस दिन फल की प्राप्ति होती है.
मिट्टी का घड़ा दान करें
वरुथिनी एकादशी पर मिट्टी के घड़े में जल भरकर दान करना श्रेष्ठ माना जाता है और राहगीरों को पानी पिलाई. मान्यता है कि इससे बच्चे दीर्घायु होते हैं और जिंदगी की समस्या दूर हो जाती है.
काले तिल का दान करें
कहां जाता है कि तिल की उत्पत्ति श्री हरि से हुई है और इस दिन आप काला तिल जल में प्रवाहित करेंगे तो हरी और शनि देव प्रसन्न होते हैं. तिल से बने मीठे पकवान दान करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सत्तू का दान करें
वैशाख के महीने में गर्मी चरम पर होती है ऐसे में बरूटनी एकादशी पर सत्तू का दान करना शुभ माना जाता है. इससे धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
इस दिन आप अकेला आम और अन्य रसीले फलों को जरूरतमंद लोगों में बातें ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और भगवान शनि भी परेशान नहीं करते हैं.
वरुथिनी एकादशी के दिन आपको जूता चप्पल का दान करना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपको किसी भी तरह की कर्ज से जुड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें