Finger Gemstone: बहुत से लोग अपने अंगुलियों में कई प्रकार की फैशनेबल अंगूठियां पहनना पसंद करते हैं। अंगूठियां पहनते समय लोग इसके शुभ अथवा अशुभ परिणाम की चिंता ना करके अपनी सुंदरता को ज्यादा महत्व देते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में किन हाथों में कौन सी अंगूठी पहननी चाहिए इससे भी संबंधित कुछ नियम निर्धारित किया गया।
अलग-अलग धातु की अंगूठियों का हमारे जीवन पर सकारात्मक अथवा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य की हर उंगली के लिए एक विशेष धातु निर्धारित किया गया है जिसे पहनने से व्यक्ति को जीवन में कम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अथवा सुखी जीवन व्यतीत करता है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किस धातु की अंगूठी किन उंगलियों में शुभ होता है।
अंगूठे में पहने इस धातु की अंगूठी (Finger Gemstone)
शास्त्रों के अनुसार अंगूठे में चांदी अथवा प्लैटिनम की अंगूठी धारण करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में विशेष लाभ मिलता है। चांदी या प्लैटिनम की अंगूठी के साथ-साथ हीरा जड़ी अंगूठी को भी अपने अंगूठे में धारण किया जा सकता है। अंगूठे में चांदी अथवा प्लैटिनम की अंगूठी धारण करने से मनुष्य को मानसिक तनाव से राहत मिलती है और जीवन में सुख शांति का वास होता है।
तर्जनी उंगली में पहने इस धातु की अंगूठी
तर्जनी उंगली हाथ की पहली उंगली को कहा जाता है। इस उंगली में सोने की अंगूठी धारण करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। सोना स्वास्थ्य समृद्धि और विकास का प्रतीक माना जाता है। इसलिए अपनी तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से जीवन में सुख-समृद्धि और परिवार का विकास होता है।
मध्यमा उंगली में पहने इस धातु की अंगूठी
मध्यमा उंगली हाथ की बीच वाली सबसे बड़ी उंगली को कहा जाता है। मध्यमा उंगली में लोहे की अंगूठी या छल्ला धारण किया जा सकता है। इस बात का ख्याल रखना चाहिए की मध्यमा उंगली में भूलकर भी कभी सोने के अंगूठी धारण ना करें। मध्यमा उंगली में सोने की अंगूठी धारण करने से जीवन अथवा कुंडली में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
अनामिका उंगली हाथ की सबसे छोटी उंगली के बगल वाली उंगली को कहा जाता है। इस उंगली को रिंग फिंगर भी कहते हैं। चुकी रिंग सिंगर का संबंध सूर्य से होता है इसलिए रिंग फिंगर में तांबे का छल्ला अथवा अंगूठी धारण करना बहुत ही शुभ माना जाता है।
कनिष्ठा उंगली में पहने इस धातु की अंगूठी
कनिष्ठा उंगली हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली होती है जिसमें चांदी का छल्ला अथवा अंगूठी धारण करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है। इस अंगुली में चांदी की अंगूठी पहनने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति रहती है और मनुष्य मानसिक तनाव से दूर रहता है।
Also Read:Dharm Visesh: भाग्य बदलने से पहले कौवे देते है ये बड़े संकेत, जानें कैसे करें पहचान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे