Hanuman Jayanti 2024: दुर्लभ मुहूर्त में इस साल मनेगा हनुमान जयंती, जाने पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा त्यौहार है. इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इस दिन नियम से पूजा पाठ करने से हनुमान जी की कृपा बरसती है.

Hanuman Jayanti 2024: हर साल चैत्र के महीने की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाया जाता है. पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और पूरे देश में इसे हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस साल मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती का त्यौहार मनाया जाएगा. हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां अवतार माना जाता है.

जानिए हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त(Hanuman Jayanti 2024)

पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 23 अप्रैल को 3:35 पर होगा और इसकी समाप्ति 24 अप्रैल को 5:18 पर होगा. उदय तिथि के अनुसार हनुमान जयंती मंगलवार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा.

हनुमान जी जन्मोत्सव पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9:03 से लेकर 10:41 तक रहेगा. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:20 से लेकर 5:04 तक रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:53 से लेकर दोपहर 12:46 तक रहेगा.

हनुमान जयंती पूजा विधि

हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था इसलिए हनुमान जयंती ब्रह्म मुहूर्त में मनाया जाता है और ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना शुभ माना जाता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठाना चाहिए और घर की साफ सफाई करना चाहिए.

स्नान के बाद हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और हनुमान जी को कोला और सिंदूर समर्पित करना चाहिए.कहां जाता है हनुमान जी को चमेली का तेल समर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

अबीर गुलाल अक्षत फूल धूप दीप और भोग लगाकर हनुमान जी को सरसों के तेल का दिया जलाना चाहिए. हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए और इसमें गुलकंद बादाम कटरी डालें और इससे भगवान की आशीर्वाद प्राप्त होगी.

इस दिन हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. उसके बाद आरती करके प्रसाद वितरण करना चाहिए इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

हनुमान जी के ये 12 नाम लेने से सभी बिगड़ें काम बन जाते हैं

ॐ हनुमान ॐ अंजनी सुत ॐ वायु पुत्र ॐ महाबल ॐ रामेष्ठ

ॐ फाल्गुण सखा ॐ पिंगाक्ष ॐ अमित विक्रम ॐ उदधिक्रमण

ॐ सीता शोक विनाशन ॐ लक्ष्मण प्राण दाता ॐ दशग्रीव दर्पहा.

Also Read:Health News: गर्मियों में भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, सोख लेता है शरीर का सारा पानी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के राशि अनुसार मंत्र

मेष राशि- ॐ सर्वदुखहराय नम:
वृषभ राशि – ॐ कपिसेनानायक नम:
मिथुन राशि – ॐ मनोजवाय नम:
कर्क राशि – ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नम:
सिंह राशि – ॐ परशौर्य विनाशन नम:
कन्या राशि – ॐ पंचवक्त्र नम:
तुला राशि – ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः
वृश्चिक राशि – ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नम:
धनु राशि – ॐ चिरंजीविते नम:
मकर राशि – ॐ सुरार्चिते नम:
कुंभ राशि – ॐ वज्रकाय नम:
मीन राशि – ॐ कामरूपिणे नम:

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles