Home ट्रेंडिंग Hindu Wedding Rituals: शादी में विदाई के समय दुल्हन अपने सिर के...

Hindu Wedding Rituals: शादी में विदाई के समय दुल्हन अपने सिर के ऊपर से चावल क्यों फेंकती है, जाने धार्मिक महत्व

Hindu Wedding Rituals: हिंदू धर्म में शादी-विवाह के समय कई तरह के रीति-रिवाज निभाए जाते हैं जैसे हल्दी की रस्म, सात फेरे की रस्म, गृह प्रवेश के रस्म इत्यादि। इन सभी रस्मों का अपना धार्मिक दृष्टि से एक विशेष महत्व होता है। इन सभी रस्मों में एक रस्म है विदाई के समय दुल्हन का सिर के ऊपर से चावल फेकना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह रस्म क्यों निभाई जाती है। तो आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/which-tree-to-use-to-pacify-navagraha-shanti-upay-18-07-2023-55682.html?amp=1

Hindu Wedding Rituals
Hindu Wedding Rituals

क्या है इस रस्म की विधि

हिंदू धर्म में शादी खत्म होने के बाद विदाई की कुछ रस्में की जाती है, जिसमें दुल्हन से चावल फेंकने की रस्म भी कराई जाती है। यह रस्म दुल्हन के मायके में ही होती है, जिसमें दुल्हन अपने दोनों हाथों में चावल भरकर अपने सिर के ऊपर से पीछे की ओर फेंकती है। ऐसा उसे 5 बार करना पड़ता है और इस रस्म को करते समय पीछे मुड़कर देखने की मनाही होती है। इस रस्म के दौरान लड़की की मां और बाकी औरतें लड़की के पीछे कपड़ा लेकर चलती हैं, जिसमें लड़की द्वारा फेंके गए चावल गिरते हैं। इन चावलों को जमीन पर गिरने से बचाना होता है।

Hindu Wedding Rituals

ये है इस रस्म से जुड़ी मान्यता

हिंदू धर्म में लड़कियों को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। विदाई के दौरान लक्ष्मी एक घर से दूसरे घर जाती है इसीलिए यह रस्म कराई जाती है। इस रस्म में लड़की अपने परिवार को चावल के रूप में धन-संपत्ति, समृद्धि और दुआएं देकर जाती है और इसीलिए यह रस्म बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/to-get-the-blessings-of-hanuman-ji-on-tuesday-worship-him-with-this-method-puja-vidhi-18-07-2023-55585.html?amp=1

 

ये है इस रस्म से जुड़ी दूसरी मान्यता

इस रस्म का दूसरा अर्थ है की लड़की अपने सिर के ऊपर से चावल अपने मायके को बुरी नजर से बचाने के लिए फेंकती है और इस रस्म के जरिए दुल्हन अपने परिवार के प्रति उनसे मिले प्यार, सम्मान का आभार भी व्यक्त करती है। घर की बेटी की विदाई के बाद परिवार इन चावलों को संभाल कर रखते हैं।

 

 

( यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

Exit mobile version