Home धर्म/ज्योतिष Maa Laxmi Ji Upay: मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर धन और समृद्धि...

Maa Laxmi Ji Upay: मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर धन और समृद्धि से घर भर देंगे ये उपाय

Maa Laxmi Ji Upay: माता लक्ष्मी जिस पर मेहरबान हो जाएं वो घर अन्न, धन, स्वास्थ्य, समृद्धि से भर जाता है। कुछ खास माता लक्ष्मी के उपायों को करके आप भी उनकी कृपा पा सकते हैं।

Maa Laxmi Ji Upay: धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा जिस मानस पर हो जाएं वो आसमां की ऊचाईयों को छूने लगता है। माना जाता है कि जिस पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है उस पर पास कभी भी धन की कमी नहीं होती है और अगर मां लक्ष्मी रूष्ठ हो जाएं तो मनुष्य नीचे भी गिर सकता है। बता दें कि नियमित रूप से और खास तौर से शुक्रवार के दिन इन उपायों को करनें लक्ष्मी जी की खास कृपा बनी रहती हैं, चलिए जानते हैं..

लक्ष्मी जी को खुश करने के उपाय (Lakshmi Ji Ke Upay)

  • सबसे पहले सुबह उठते ही शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को नमन करके, स्नानोश्चात सफेद या गुलाबी कपड़ेर धारण करें और फिर श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र के सामने बैठ कर श्री सूक्त का पाठ पूरी श्रद्धा के साथ करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी।
  • इसके बाद कमल का पुष्प मां लक्ष्मी को अति प्रिय होता है इसको अर्पित करें, धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।
    घर से जब भी किसी काम से निकलें, तो थोड़ा मीठा दही खाकर ही निकलें। इससे जिस काम के लिए जा रहे हैं वो माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से पूरा होगा।
  • शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी डालने से सभी रूके कामों को गति मिलेगी।
  • कौड़ी, शंख, मखाना, कमल, बताशा ये सभी महालक्ष्मी को विशेष प्रिय है। पूजा के समय मां लक्ष्मी को जरूर अर्पित करें।
  • अगर घर में कलेश रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर जरूर लगाएं, इससे आपके परिवार में कलेश कम होने लगेगा।
  • सुख-समृद्धि हेतु घर में पीपल के वृक्ष के नीचे खड़े होकर लोहे के बर्तन में जल, घी तथा दूध, चीनी मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पित करें। इससे लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है।
  • घर में अगर धनहानि हो रही हैं तो घर के मेन द्वार पर गुलाल छिड़कें और शुद्ध घी से दोमुखी दीपक जलाना चाहिए तो दीपक जलाते समय मन में ये प्रार्थना करें कि हो रहे धन हानि को मां रोकें।
  • गजलक्ष्मी मां की उपासना संपत्ति और संतान की प्राप्ति होती है। निसंतान की सभी मनोकामना पूरी होती है।

ये भी पढ़े- http://Kharmas 2023 Upay: खरमास में इन उपायों को करने से मिलेगी तरक्की और बनेगें बिगड़े काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version