Home ट्रेंडिंग Mangal Dosh Upay: मंगलवार के दिन मांगलिक व्यक्ति करें ये उपाय, शीघ्र...

Mangal Dosh Upay: मंगलवार के दिन मांगलिक व्यक्ति करें ये उपाय, शीघ्र ही बनेंगे विवाह के योग

Mangal Dosh Upay: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व माना जाता है। ज्योतिष किसी भी व्यक्ति के कुंडली का विश्लेषण कर आने वाले भविष्य की गणना करते हैं। ज्योतिष के माध्यम से करियर, कारोबार, विवाह और प्रेम संबंधी और भी बहुत सी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मांगलिक व्यक्ति को शादी करने में बड़ी बाधाएं उत्पन्न होती हैं। किसी की मांगलिक जातक को अपनी शादी सोच-समझ कर करना चाहिए, अन्यथा उसका जीवन संकट में भी पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कौन होते हैं मांगलिक व्यक्ति और जल्द शादी के योग बनने के कुछ उपाय।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/when-lord-shiva-took-the-test-of-goddess-parvati-know-the-amazing-mythological-story-of-bholenath-marriage-24-07-2023-57135.html?amp=1

Mangal Dosh Upay
Mangal Dosh Upay

कौन होते हैं मांगलिक व्यक्ति?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में 12 भाग होते हैं, जिनमें अगर प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल हो तो जातक मांगलिक कहलाता है। एक मांगलिक व्यक्ति को ज्योतिष मांगलिक व्यक्ति से शादी करने की सलाह देते हैं, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से दोष परिहार हो जाता है। अगर किसी व्यक्ति की शादी बिना किसी उपाय के मांगलिक व्यक्ति से हो जाती है, तो उसे जीवन में अनगिनत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उसके जीवन पर भी खतरा रहता है।

 

यह भी पढ़े: https://vidhannews.in/astrology/in-which-things-goddess-lakshmi-resides-keeping-them-in-the-house-will-keep-the-blessings-of-mata-lakshmi-24-07-2023-57124.html?amp=1

Mangal Dosh Upay

मंगल दोष को कम करने के उपाय
मांगलिक दोष को कम करने के लिए मंगलवार के दिन लाल मिर्च, मसूर दाल और लाल रंग के कपड़े का दान करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है और उसका प्रभाव भी धीरे-धीरे कम हो जाता है।
मांगलिक व्यक्ति को प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। अगर जातक सक्षम तो मंगलवार का व्रत भी रखना चाहिए। ऐसा करने से जातक की कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।
मंगलवार के दिन की पूजा के दौरान हनुमान जी को बूंदी के लड्डू, सिंदूर, चोला अर्पित करना चाहिए। साथ ही कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से कुछ महीनों में लाभ मिलता है।
कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए प्रत्येक मंगलवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’ और ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का अवश्य जाप करें। ऐसा करने से मांगलिक दोष के कार्य आ रही विवाह में बाधा दूर हो जाती है।

डिस्क्लेमर: इस ख़बर में निहित किसी भी जानकारी, सूचना अथवा गणना के विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह विभिन्न माध्यमों, ज्योतिष, पंचांग, मान्यताओं के आधार पर संग्रहित कर तैयार की गई है।

( यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है।)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version