Home धर्म/ज्योतिष Navpancham Rajyog 2025: रक्षाबंधन पर कर्मफल दाता शनि बनाएंगे बेहद शक्तिशाली योग,...

Navpancham Rajyog 2025: रक्षाबंधन पर कर्मफल दाता शनि बनाएंगे बेहद शक्तिशाली योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, पूरे होंगे सभी सपने

Navpancham Rajyog 2025: शनि देव नवपंचम राजयोग बनाने वाले हैं। इस राजयोग के बनने से जीवन में सफलता आएगी। कई राशियों की किस्मत चमक जाएगी।

Navpancham Rajyog 2025
Navpancham Rajyog 2025

Navpancham Rajyog 2025: 28 जुलाई को शनि देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। शनि देव के अरुण ग्रह और मंगल ग्रह के साथ आने से कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 9 अगस्त को सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर मंगल और अरुण एक-दूसरे से 120 डिग्री पर होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा। नवपंचम राजयोग के बनने से कई राशियों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा।

शनि देव बनाएंगे नवपंचम राजयोग (Navpancham Rajyog 2025)

मेष राशि (Aries Zodiac): शनि अरुण और मंगल ग्रह के मिलने से नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा। यह राजयोग कई राशियों के लिए बेहद खास साबित होने वाली है जिसमें से एक राशि मेष राशि भी है। मेष राशि पर अभी शनि ग्रह की साडेसाती चल रही है लेकिन इस योग के बनने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम हो जाएगा और बेवजह खर्चों से निजात मिलेगा। जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और स्वास्थ्य भी अच्छा हो जाएगा।

मिथुन राशि (Gemini Zodiac): मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल और शनि का प्रतियुति योग और मंगल और अरुण का नवपंचम राजयोग अनुकूल हो सकता है। ऐसे में किसी तरह का पुराना रोग, कर्ज, मुकदमा आदि का लाभ मिल सकता है। मिथुन राशि के जातकों के विवाह का योग बन रहा है साथ ही जीवन में आने वाली परेशानियां भी दूर हो जाएगी। लंबे समय से अगर आपका कोई काम रुका हुआ है तो वह काम पूरा हो जाएगा।

मीन राशि (Pisces Zodiac): मीन राशि के जातकों के जीवन में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण गतिमान है। लेकिन रक्षाबंधन में शनि वक्री अवस्था में चलेंगे। ऐसे में नकारात्मक फलों में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। इस अवधि में आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको अवश्य मिल सकता है। अगर आपके जीवन में किसी भी तरह की समस्या चल रही है तो उन समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और कैरियर में सफलता का योग बन रहा है। अगर आप किसी बीमारी से परेशान है तो आपको इस बीमारी से निजात मिलेगा।

 

Also Read:Vastu Tips For Money: इस पेड़ के पत्ते से करें ये आसान वास्तु उपाय, बदल जाएगी किस्मत, होगी पैसों की बारिश

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें

Exit mobile version