Home ट्रेंडिंग Nimbu Totka : बड़ी से बड़ी मुश्किलें दूर कर सकता है नींबू...

Nimbu Totka : बड़ी से बड़ी मुश्किलें दूर कर सकता है नींबू के आसान टोटके आजमा कर जरूर देखें

Nimbu Totka: नींबू जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही तंत्र-मंत्र में भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है।और उसे काफी महत्वपूर्ण....

Nimbu Totka
Nimbu Totka

Nimbu Totka: नींबू जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही तंत्र-मंत्र में भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है।और उसे काफी महत्वपूर्ण माना गया है। नींबू के कुछ टोटके उपाय ऐसे हैं जो धन, सेहत, रिश्ते दुश्मनी से जुड़े तमाम समस्याओं को दूर करने में सफल होते हैं।

जीवन में बहुत सारी समस्याएं आती हैं।वह आर्थिक,शारीरिक, मानसिक या करियर से जुड़ी हो सकती है।कई बार दूसरे लोग भी आपको नुकसान पहुंचाने की बहुत कोशिश करते हैं।ऐसी स्थिति में निपटने के लिए लाल किताब और तंत्र मंत्र में कई सारे टोटके और उपाय बताए गए हैं जो काफी उपयोगी साबित होते है।

Also Read :- Chawal ke Totke: इंटरव्यू में सिलेक्शन और प्रमोशन के योग करवाएंगे चावल के टोटके

सफलता पाने के लिए नींबू का उपाय :

यदि आपको कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है जिसके आप हकदार हैं,तो नींबू और लौंग का टोटका जरूर करें।इसके लिए हनुमान मंदिर में एक नींबू और चार लौंग लेकर जाएं।हनुमान जी के सामने नींबू में चारों लौंग लगाए।फिर सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

इसके बाद बजरंगबली से सफलता देने की प्रार्थना करें।फिर वह लौंग लगा नींबू अपने साथ ले जाएं और कार्य प्रारंभ करें।कार्य पूरा होने के बाद लॉन्ग लगे नींबू को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।ऐसा करने से आपको आपके काम में सफलता अवश्य मिलेगी।

नजर दोष को दूर करने के लिए नींबू के उपाय :

नजर लगना भारतीय समाज में आम बात है। लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि लाल किताब में नजर दोष से बचने के उपाय बताए गए हैं।यदि कोई बच्चा या व्यक्ति बुरी नजर से पीड़ित है। तो उसके सर से लेकर पैर तक सात बार नींबू को फेरे और नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या तिराहे पर जाकर उसे फेंक दे। ध्यान रहे नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर ना देखे।नजर से पीड़ित व्यक्ति को जल्द राहत मिलेगी और वह ठीक हो जाएगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version