Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म का पावन त्यौहार है और यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार का एक मिसाल है। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधती है और अपने भाई के लंबे उम्र की कामना करती हैं।रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है और ये पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को है। रक्षाबंधन के दिन कुछ खास उपाय करने से भाइयों की किस्मत चमक जाती है और आर्थिक संकट दूर होता है।
केसर का लगाएं तिलक (Raksha Bandhan)
रक्षाबंधन पर बहनें भाई के माथे पर तिलक करती हैं। साथ ही आमतौर पर यह तिलक रोली से किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि अगर इस दिन बहनें अगर केसर का तिलक करें तो भाई के जीवन में सुख- समृद्धि का वास रहेगा। साथ ही गुरु ग्रह की असीम कृपा रहेगी
भाई को दें नारियल
बहनों को राखी बांधने के बाद भाई को नारियल जरूर देना चाहिए। क्योंकि नारियल को शास्त्रों में श्रीफल बताया है और श्री फल देने से जीवन में संपन्नता बनी रहती है। साथ ही नारियल का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है। इसलिए मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है।
राखी बांधते समय बोले ये मंत्र
बहनें जब भाई के हाथ पर राखी बांधे तो उनको ये मंत्र बोलना चाहिए।
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥
रुमाल जरूर दें
रक्षाबंधन पर बहनों द्वारा छोटे भाइयों को कुछ वस्त्र देने का विधान है। इसलिए अगर धन का अभाव हो तो बहनें भाई को रुमाल दे सकती हैं। ऐसा करने से उनके जीवन में धन का अभाव नहीं रहेगा। क्योंकि रुमाल का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र ग्रह धन के दाता हैं।
बहनें दें भाई को कुछ रुपये
बहनें रक्षाबंधन पर भाई को गुडलक के रूप में कुछ न कुछ रुपये जरूर दें। ये रुपये भाई के गुडलक को बढ़ाते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे