Home धर्म/ज्योतिष Shani Chalisa Benefits: जानें शनि चालीसा का महात्म्य और इसके चमत्कारिक फायदे

Shani Chalisa Benefits: जानें शनि चालीसा का महात्म्य और इसके चमत्कारिक फायदे

Shani Chalisa Benefits: धर्म शास्त्रों में न्याय के देवता शनि महाराज का आशीर्वाद पाने के लिए शनि चालीसा के पाठ को बहुत ही कारगर और चमत्कारिक बताया गया है।

Shani Chalisa Benefits: शनिदेव को लेकर मन में शंका रहती है कि शनिदेव न्यायप्रिय हैं, और वो दंड भी देते हैं, इसके अलावा और पुरस्कार भी। धन वैभव की भी प्राप्ति शनिवार के दिन श्री शनि चालीसा का पूरी श्रद्धा पूर्वक पाठ करने से शनि देव से मांगी वो हर कामना पूरी होती है, और जातक के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

उनकी पूजा सच्चे मन से करने पर भक्तों के दुखों का अंत हो जाता है और वो सुख का भी भागीदार बनते हैं इसलिए सभी को शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। शानि देव को प्रसन्न करने के लिए शनि चालीसा या पाठ किया जाता है। इसे करने से घर में सुख- समृद्धि आती है। साथ ही घर में धन की कमी नहीं होती है। आइये आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं शनि चालीसा को मंत्र और उसके फायदे के बारे में…

Shani Chalisa Benefits: इन मंत्रों से मिलेगी मानसिक शक्ति

शनि देव के इन मंत्रों के नियमित जाप से मानसिक शांति के साथ शनि का आशीर्वाद भी मिलता है।

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः। (बीज मंत्र)

ॐ शं शनैश्चराय नमः।

ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥

शनिदेव के इन मंत्रों का जाप काली तुलसी की माला लेकर शनि मंत्रों का जाप करना चाहिए। शनि देव को कर्म और न्याय का देवता माना जाता है। शनि देव चालीसा के नियम एवं कई फायदे है, जिनके जीवन में कई परेशानियां है वो शनि की दृष्टि की वजह से है और ऐसे में लोग शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आप भी शनि चालीसा को पढ़िये।

शनि चालीसा का पाठ करने से पहले इन बातों का कुछ खास ध्यान जरूर रखें

  • सुबह जल्दी उठकर नहा-धो कर स्वच्छ वस्त्र पहनें।
  • उसके बाद शनि मंदिर पर जाएं
  • और वहाँ सरसों के तेल का दिया जलाएं और काले तिल भगवान को अर्पित करें।
    इसके बाद शनिदेव की पूजा कर, शनि चालीसा का पाठ करें।

यह भी पढ़ें-

https://vidhannews.in/astrology/shani-margi-kumbh-rashi-aquarius-know-your-rashifal-07-10-2023-72864.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version