Home धर्म/ज्योतिष Vastu Tips: घर के इस दिशा में तिजोरी रखने से धन में...

Vastu Tips: घर के इस दिशा में तिजोरी रखने से धन में होती है वद्धि, जानें

Vastu Tips: पहले के समय में पैसे रखने के लिए घरों में तिजोरियाँ रखी जाती थीं। इसके रख-रखाव में वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया। आज भी कई पुराने कारोबारी अपने घरों में तिजोरी इसी अंदाज में रखते हैं....

Vastu Tips
Vastu Tips

Vastu Tips: पहले के समय में पैसे रखने के लिए घरों में तिजोरियाँ रखी जाती थीं। इसके रख-रखाव में वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया। आज भी कई पुराने कारोबारी अपने घरों में तिजोरी इसी अंदाज में रखते हैं। सामान्य घरों में लोग पैसों को अलमारी में सुरक्षित रखते हैं।

Vastu Tips: आइए जानते है घर के कौन से दिशा में रखना चाहिए तिजोरी

  • वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, उत्तर दिशा को भगवान कुबेर का प्रभुत्व माना जाता है और पूर्व दिशा को भगवान इंद्र का। इन दोनों दिशाओं में तिजोरी का मुंह खोलने से धन में वृद्धि होती है। ऐसा करने से आपके परिवार में भी खुशी का माहौल रहेगा।
  • आप अपने घर के किसी भी कमरे की उत्तर दिशा में पैसे रखने की जगह बना सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि जिस कमरे में आप पैसे रख रहे हैं वह सुरक्षित होना चाहिए।

घर पर सुरक्षित रहने के निर्देश

  • कई बार ऐसा होता है कि हम कितना भी पैसा कमा लें, लेकिन हमारी तिजोरी में बरकत नहीं होती है। तिजोरी को दक्षिण दिशा की दीवार के पास रखें। तिजोरी का मुंह उत्तर या पश्चिम दिशा की ओर खुला रखें ताकि तिजोरी का दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले। ऐसा करना आपके लिए अच्छा रहेगा

यह भी पढ़े:-   Tulsi Root Benefits: तुलसी के जड़ के फायदे, तनाव मुक्त जीवन जिने में फायदेमंद

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पास पैसे रखने के लिए अलग से तिजोरी या अलमारी नहीं होती है। ऐसे लोगों को अपना पैसा रखने के लिए उत्तर दिशा का चयन करना चाहिए। धन रखने के लिए उत्तर दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है। घर की इस दिशा में पैसा रखने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version