Vastu Tips of New Year 2024: नया साल आने को है बस 2 दिन का इंतजार और है। आप भी चाहते होंगे घर में पूरे साल सुख-समध्दि और खुशहाली रहे है, तो आपको आज एक बेहद ही खास चीज के बारें में बताते हैं, वैसे तो वास्तु के मुताबिक घर में अगर वास्तु वाली चीजें सही दिशा में रखी है तो पूरे साल बरकत और जीवन खुशहाली का वास रहता है। आइए आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं वास्तु के अनुसार घर में कछुआ (Tortoise In Home) रखने के लाभ के बारे में..
Vastu Tips of New Year 2024: सही दिशा में रखें
वास्तु में घर में कछुआ (Tortoise In Home) कौन सा रखें और इसको घर में किस दिशा में रखना शुभ होता है इस सब की जानकारी आपको रखनी होती है, क्योंकि गलत दिशा में रखने से उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
सौभाग्य के लिए वास्तु कछुआ
ऐसी मान्यता है कि कछुआ घर में सौभाग्य के साथ सुख-समृद्धि लेकर आता है। घर के उत्तर मध्य में भगवान कुबेर के साथ, इसका प्रभाव होता है। इसलिए इसे हमेशा सही दिशा में आपको ये ऱखना चाहिए। इसलिए उत्तर दिशा में कछुए को रखना बेहद शुभ माना गया है। इसके अनेकों फायदों है।
धातु का कछुआ
अगर आप चाहते हैं कि पूरे साल घर में धन की कमी ना हो तो आप धातु का कछुआ इस नये साल जरूर लाएं (New Year 2024) बता दें कि कछुए को रक्षक भी माना जाता है। अगर अपने इसे घर या ऑफिस के द्वार पर रखने से यह आपक नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से बचाता है। अगर आप इसको अपने प्रवेश द्वार के सामने रखेंगे तो कछुआ आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को आपके घर या ऑफिस में रोकता है।
अगर आप इसको उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखते हैं तो बच्चों के जीवन में सौभाग्य काफी लेकर आता है उनकी एकाग्रता को बढ़ाता है उनका दिमाग तेज रखता है।
लकड़ी का कछुआ (Wooden Tortoise)
वास्तु शास्त्र के मुताबिक लकड़ी का कछुआ पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में रखने से काफी लाभ मिलता है और घर की सारी नकारात्मकतो को दूर करता है। यह अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के जीवन को भी धन और सफलता-आनंद मिलता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे