Home बिजनेस Easy Steps To Make Pan Card: कहीं धक्कें ना खाएं, अब घर...

Easy Steps To Make Pan Card: कहीं धक्कें ना खाएं, अब घर बैठें ही बनवाएं अपना पैनकार्ड, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Easy Steps To Make Pan Card: पैनकार्ड बनवाने के लिए अब कहीं जाकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, घर बैठकर आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इसको बनवा सकते हैं।

Easy Steps To Make Pan Card: आपको चाहे सरकारी काम करना हो या फिर गैर-सरकारी, आपको कई जरूरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है। इस समय में अगर कोई दस्तावेज अगर सबसे ज्यादा चाहिए होता है वो है आपका आधार कार्ड। पर हम ऐसा नहीं कह सकते हैं कि पैन कार्ड नहीं है क्योंकि इसके न होने पर भी कई काम अटक जाते हैं। पैन कार्ड की मदद से लोन आसानी से लिया जा सकता है और बैंक खाता भी खुलवाया जा सकता है। पैसों के लेन देन के लिए जरूरी कामों में इसकी काफी जरुरत होती है, तो चलिए बताते है किस तरह आप पैन कार्ड को बनवा सकते हैं।

घर बैठे बनवाएं पैन कार्ड

1. घर बैठे पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल पर जाएं, Apply For Pan Card लिखकर सर्च करें।

2. फिर सर्च रिजल्ट सामने आने के बाद आपके सामने NSDL का पहला लिंक आएगा।

3. उसके बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. NSDL की ऑफिशियल साइट पर Apply Online सेक्शन में एप्लिकेशन टाइप में आपको न्यू पैन ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।

5. अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे फॉर्म को पूरा भरना होगा। यहां आपसे आपकी कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी।

6. सभी डिटेल्स भरने के बाद नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को डालकर सबमिट करें।

7. इसके बाद आपको Aadhaar Card से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर करनी होंगी, ये डिटेल्स पैन कार्ड को बनाने में आपकी मदद करेंगी।

8. आधार कार्ड से जुड़ी डिटेल देने के बाद 106.90 रुपए की फीस भरनी होगी, इस फीस में जीएसटी शामिल है।

9. फीस पेमेंट करने के बाद आपने पैन कार्ड एप्लिकेशन भरते वक्त जो पता दिया होगा, उस पते पर लगभग 15 से 20 दिनों के अंदर पैन कार्ड घर पर आ जाएगा।

10. इन आसान स्टेप्स से आपका पैन कार्ड आसानी से बन जाएगा।

और पढ़े- http://TATKAL CONFIRMTKT: ट्रेन की LAST MINUTE में कन्फर्म टिकट चाहिए तो अभी डाउनलोड कर लें ये 3 ऐप, नहीं रूकेगा सफर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version