Home धर्म/ज्योतिष शुक्र-गोचर से अचानक पलटेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, होगा बंपर...

शुक्र-गोचर से अचानक पलटेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, होगा बंपर लाभ

Shukra Gochar, Venus Transit
Shukra Gochar, Venus Transit

Venus Transit 2024: धन, ऐश्वर्य और दांपत्य जीवन का कारक ग्रह शुक्र राशि परिवर्तन करने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र देव 7 नवंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. ये इस स्थिति में 28 दिसंबर तक रहेंगे. वैदिक ज्योतिष में ग्रहौं का गोचर खास महत्व रखता है. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका असर सभी राशियों समेत देश-दुनिया पर पड़ता है. चार दिन होने वाला शुक्र का यह गोचर मेष समेत तीन राशियों के लिए लाभकारी है. आइए जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर का किन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.

मेष राशि

शुक्र का यह गोचर मेष राशि वालों के भाग्य भाव में होने वाला है. ऐसे में शुक्र गोचर की पूरी अवधि में भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. साथ ही यात्रा के योग बनेगे, जिससे धन लाभ हो सकता है. शुक्र गोचर के दौरान मानसिक शांति बनी रहेगी. नौकरीपेशा वालों को और अच्छा अवसर प्राप्त होगा. नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा ऑफर मिलेगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कन्या राशि

शुक्र देव कन्या राशि वालों के चौथे भाव में प्रवेश करेंगे. शुक्र के इस गोचर से करियर में जबरदस्त तरक्की होगी. नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिलेगा. पदोन्नति संभव है. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. अटका हुआ धन वापस मिलेगा. व्यापार में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आकस्मिक धन लाभ का योग बनेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी. ऐश्वर्य और सुख के साधन बढ़ेंगे.

कुंभ राशि

शुक्र देव कुंभ राशि के 11वें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसा में धन प्राप्ति के कई मार्ग खुलेंगे. शुक्र देव और मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार होगा. व्यापार करने वालों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी. शादीशुदा जिंदगी में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. नौकरपेशा लोगों की तरक्की के मार्ग खुलेंगे. व्यापार से धन लाभ होगा.

Exit mobile version