
2024 Jawa Yezdi Adventure: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स नाम से बिकती हैं, कंपनी की अलग-अलग प्राइस रेंज में कई बाइक्स अवेलेबल हैं। लेकिन अब बाजार में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए एक नई मोटरसाइकिल आई है। इस बाइक को खास कच्चे रास्तों और पहड़ों पर एडवेंचर के लिए बनाया गया है। इस बाइक को हाई एंड लुक्स और एग्जॉस्ट दिया गया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नई 2024 Jawa Yezdi Adventure की। बाइक की जबरदस्त बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इस बाइक की कम्पीट डिटेल बताते हैं।
Yezdi Adventure इंजन और पावर
इस बाइक में 334 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। ये धाकड़ बाइक 30 kmpl की हाई माइलेज देती है। बाइक में सुपर कूल्ड 29.6 Hp की पावर और 29.9 Nm के टॉर्क मिलता है। ये बाजार में पहले से मौजूद Royal Enfield Himalayan 450 से मुकाबला करती है। Jawa की बाइक में 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी अपनी बाइक के नए वेरिएंट को 2.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें 15.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
Yezdi Adventure का स्पेसिफिकेशन
Yezdi Adventure में लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, बाइक सड़क पर 140 kmph की टॉप स्पीड देगी। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, ये बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलती है। Jawa Yezdi Adventure में 187 kg का है, जिससे इसे टूटी सड़कों और ढलान पर कंट्रोल करना आसान है। बाइक में वायर स्पोक व्हील दिए गए हैं, ये बाइक 815 mm की सीट हाइट के साथ आती है। बाइक में यूएसबी चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें सिंपल हैंडलबार, एलईडी लाइट मिलती है। बाइक में बड़े टायर साइज मिलते हैं, ये टायर ट्यूबलेस हैं।
ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 door का नाम होगा Roxx, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें तस्वीरें