6 एयरबैग्स के साथ खरीदें यह शानदार और धुआंधार इंजन वाली एसयूवी, बजट रहेगा कुल 15 लाख

6 Airbag Car: यह सभी कारें मिलती है शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ 6 एयरबैग के साथ अवेलेबल, बजट केवल 15लाख तक.

6 Airbag Car: सभी लोग आजकल फोर व्हीलर क्षेत्र के अंदर शानदार गाड़ियां खरीद रहे हैं. तो अगर कोई भी ग्राहक कार खरीदने जाता है. तो कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर फंक्शन देखने के साथ-साथ, तगड़ा इंजन भी देखता है. लेकिन इसके अलावा एक खास चीज और ग्राहक ध्यान में रखते हैं वह है गाड़ियों के सेफ्टी फीचर्स.

वही सेफ्टी फीचर्स के मामले में एयरबैग बहुत ही सुरक्षा से भरा फीचर माना जाता है. तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी शानदार और धुआंधार गाड़ियां जो 6 एयरबैग के साथ आपको मिलती है. यह गाड़ी आपको लगभग 15 लाख तक के बजट के अंदर मिल जाएंगी. तो आईए जानते हैं इन सभी सुरक्षा से भारी suv गाड़ियों की लिस्ट की जानकारी.

Tata Nexon

बेस्ट और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आपको मिलती है टाटा की Tata Nexon SUV, यह 6 एयरबैग्स वाली लिस्ट में पहले नंबर पर आती है.इसमें कंपनी ने न केवल 6 एयरबैग दिए है बल्कि इसमें और भी कई सारे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स मौजूद.कीमत की अगर बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत आपको 8.10 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. यह कीमत ऑन रोड होने पर और बढ़ जाती है.

Tata Harrier

अगली गाड़ी है इस लिस्ट में टाटा की Tata Harrier एसयूवी. इस गाड़ी के अंदर भी आपको 6 एयरबैग दिए जाते है. इसकी कीमत आपको बाजार में लगभग 15.49 लाख रुपये से शुरू मिल जाएगी.

Maruti Fronx

अगली गाड़ी है इस लिस्ट में 6 एयरबैग्स के साथ मारुति की Maruti Fronx. यह गाड़ी लुक और डिज़ाइन के मामले में काफी सुंदर है.इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू है.

Maruti Suzuki Brezza

अगली गाड़ी इस लिस्ट के अंदर शामिल होती है मारुति की Maruti Suzuki Brezza एसयूवी. इस एसयूवी में आपको काफी गुड लुक और लग्जरियस फीचर्स के साथ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और आधुनिक फीचर दिए हैं. साथ ही यह गाड़ी 6 एयरबैग ऑफर करती है. वहीं इसकी कीमत आपको शो रूम में मिलेगी 8.29 लाख रुपये से शुरू.

Mahindra XUV700

इस लिस्ट में अगली और पॉपुलर गाड़ी है महिंद्रा की Mahindra XUV700 इसके अंदर भी आपको  6 एयरबैग दिए जाते है. इसके अलावा इस एसयूवी की कीमत बताए तो इसकी कीमत 14.03 लाख रुपये से शुरू है.

इंडियन ऑटो बाजार में ये Hybrid Cars है काफी मशहूर, जानिए इनके लग्जरी फीचर्स और कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles