India Mobility Global Expo 2025: यामाह 100 तो आपको याद होगी, ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक थी। लगातार इस बाइक को दोबारा लॉन्च करने की मांग उठती आई है। अब कंपनी ने लोगों का ये इंतजार खत्म कर दिया है। कंपनी नए क्लेवर और पहले से अधिक पावरफुल इंजन में इस बाइक को लेकर आई है। अब इसका नाम रखा गया है Yamaha XSR 155
Yamaha XSR 155 का इंजन पावर कितना?
Yamaha XSR 155 अगले महिले दिल्ली में होने वाले India Mobility Global Expo 2025 में कंपनी अपनी इस बाइक को पेश करेगी। बाइक का डिजाइन यूथ और पूरी फैमिली की ट्रिप सबको ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस धाकड़ बाइक में 155cc सॉलिड इंजन पावर दिया गया है। ये इंजन लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो तेज रफ्तार इंजन देता है।
Yamaha XSR 155 में हैवी सस्पेंशन
Yamaha XSR 155 मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल है, जो डिस्क ब्रेक के साथ आएगी। ये धाकड़ बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो हाई माइलेज जनरेट करेगी। इस बाइक के फ्रेम को USD फोर्क और मोनोशॉक के जरिए सस्पेंड किया गया है।
Yamaha XSR 155 की कीमत
बता दें India Mobility Global Expo 2025 17 से लेकर 22 जनवरी तक होगा। इसे दिल्ली के प्रगतिमैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। नई Yamaha XSR 155 में MT-15 प्लेटफॉर्म है, जो टूटी सड़कों पर आरामदायक राइड देती है। इसे कंट्रोल करना आसान है, इसे बाइक में हेडलाइट से लेकर टियरड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक, एक्सपोज़्ड डेल्टा बॉक्स फ्रेम और छोटे फेंडर तक दिया गया है। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत 1.4 लाख रुपये रखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…