
iPhone 17 Pro Leaks Details: एप्पल ने अभी सितंबर महीने में ही अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को बाजार में उतारा था और उसके बाद से ही iPhone 17 Pro से जुड़ी खास फीचर्स की लीक्स भी सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक (iPhone 17 Pro Design Leaks) आने वाली इस नई सीरीज में आईफोन का डिजाइन कुछ अलग नहीं होगा जबकि यह गूगल के Pixel फोन जैसा ही होगा। अभी मिली लेटेस्ट जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग फोन में कोई हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट भी नहीं दिया जाएगा।
https://x.com/theapplehub/status/1869449252017148275
अभी हाल ही में Weibo की एक पोस्ट में, Instant Digital ने इस बात की पुष्टि की है कि उनको मिली जानकारी के मुताबिक कि iPhone 17 Pro का ट्रिपल-कैमरा सेटअप Triangular शेप में रहने वाला है। पर ये सीधे-सीधेर चीन से आने वाली इस बारे में दूसरी रिपोर्टो को चुनौती देता है इसमें ये भी दावा किया जा रहा है कि आने वाले फोन के नए डिजाइन में एक हॉरिजॉन्टल बार या फिर एक ओवल शेप का मॉड्यूल भी शामिल होगा।
बेहतर सेंसर और बेहतर परफॉर्मेंस
iPhone 11 Pro में Apple का Triangular कैमरा लेआउट नोटिस किया गया था और iPhone पर दिखाई दिया जाने वाला यह रेगुलर वर्टिकल डिजाइन से एक अलग हटकर बदलाव था। यह लेआउट का बदलाव ग्राहको को भी काफी पसंद आया था। इसमे Apple ने तीसरा कैमरा सेटअप करने की सुविधा दी थी, फिर इसमें जबरदस्त सेंसर और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ अल्ट्रा वाइड लेंस पेश किया था।
पुराना डिजाइन
Triangular लेआउट अब भी रहेगा, पर साथ ही iPhone 17 Pro का डिजाइन अब कुछ नये बड़े बदलावों के साथ आ सकता है। The Information के वेन मा की मानें तो, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की बैकसाइड में 3D ग्लास की जगह एल्युमीनियम का बना हुआ एक नया रेक्टेंगल कैमरा सामने बम्प दिखाई दे सकता है। फोन के निचला आधा हिस्सा की बात करें तो इसको वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने के ग्लास से निर्मित होगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।