Aprilia RS457 के धाकड़ लुक और धांसू इंजन से चकराया दिमाग, जानें फीचर्स और कीमत

Aprilia RS457: इन दिनों युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर काफी क्रेजी देखा जा रहा है. ऐसे में भारत के ऑटो बाजार में भी सभी स्पोर्ट्स बाइक काफी चर्चा में छाई हुई है. इसी बीच Aprilia RS457 स्पोर्ट बाइक की दस्तक ने सभी को चौंका दिया है.

Aprilia RS457: इन दिनों युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर काफी क्रेजी देखा जा रहा है. ऐसे में भारत के ऑटो बाजार में भी सभी स्पोर्ट्स बाइक काफी चर्चा में छाई हुई है. इसी बीच Aprilia RS457 स्पोर्ट बाइक की दस्तक ने सभी को चौंका दिया है. इसका लुक और डिज़ाइन देख सभी इसको खरीदने की प्लानिंग में है.

बात अगर इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें आपको सभी फीचर्स एकदम तूफानी और लेटेस्ट दिए है. वहीं यह बाइक बाकी की सभी स्पोर्ट्स बाइक को दमदार टक्कर देते हुए दिख रही है. इसके अलावा इस बाइक की पूरी खासियत आइए जानें पूरे विस्तार से.

Aprilia RS457 Details

बता दें इसमें आपको कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है. कनाडा में यह बाइक आपको Prismatic Dark और Opalescent Light कलर में मिलने वाली है. वहीं कीमत के मामले में इसकी कीमत वहां 4.71 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि भारत के हिसाब से यह कीमत अधिक है लेकिन विदेश के मुताबिक यह कीमत कम है.

Engine Details

Aprilia RS457 बाइक के इंजन की डिटेल्स दे तो आपको बता दें इसमें आपको एक तगड़ा वाला  इंजन दिया जायेगा. यह तगड़ा इंजन आपको 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलने वाला है. जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा. यह इंजन आपको 47bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्ष्म रहने वाला है. यह बाइक अच्छी अच्छी और महंगी वाली तगड़ी धांसू इंजन वाली बाइक को तगड़ी टक्कर देने में सक्षम है.

Features & Specifications

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको सभी फीचर्स एकदम लेटेस्ट और आधुनिक दिए गए है. इसमें अपको दिया जा रहा है डिजिटल स्पीड मीटर,17-इंच व्हील, दोनों ओर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेक, क्विकशिफ्टर और TFT डैश आदि जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें अपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद मिलेंगे.

Bajaj Motors पेश करेगी 6 नई फर्राटे काटने वाली बाइक्स, जानें पूरी जानकारी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles