Home ऑटो नए लुक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Audi Q7, मिलेंगे हाई...

नए लुक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Audi Q7, मिलेंगे हाई क्लास फीचर्स और कलर

Audi Q7 Facelift सेडान सेगमेंट की फैमिली कार है, जो दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है। इस नए मॉडल में कंपनी ने रिफ्रेश स्टाइलिंग दी हैं।

Audi Q7

Audi Q7 Facelift: ऑडी की गाड़ियां सभी लेनपा चाहते हैं, हाल ही में कंपनी ने अपनी Audi Q7 Facelift लॉन्च की है। इस कार में पुराने मॉडल के मुकाबले फीचर्स और लुक्स में चेज किया गया है। ये धांसू कार हाई क्लास प्रीमियम गाड़ी है, जिसमें न्यू जनरेशन कलर और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
फिलहाल कंपनी ने इसके दो मॉडल पेश किए हैं पहला Audi Q7 Premium Plus, जिसकी कीमत 88,66,000 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं, दूसरा Audi Q7 Technology है, जिसकी कीमत 97,81,000 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।

Audi Q7 Facelift में 19 स्पीकर 

Audi Q7 Facelift सेडान सेगमेंट की फैमिली कार है, जो दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है। इस नए मॉडल में कंपनी ने रिफ्रेश स्टाइलिंग दी हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी हैं। ये कार 19-स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम के साथ ऑफर की जाएगी।

Audi Q7 Facelift में 22 इंच के टायर साइज 

जानकारी के अनुसार कंपनी की इस धांसू कार में 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 335 बीएचपी का पावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में सेंसर वाला पावर्ड टेलगेट, इलेक्ट्रॉनिक रूप से फोल्ड होने वाली थर्ड रो सीटें मिलती हैं। बता दें इंटरनेशनल लेवल की इस कार में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के टॉप मॉडल में कंपनी 20 से 22 इंच के व्हील ऑफर कर ही है।

Audi Q7 Facelift में 360 डिग्री कैमरा

फिलहाल कंपनी ने इसमें तीन कलर ऑफर किए हैं। ऑडी की इस नई कार में एयर क्वालिटी कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, नई Q7 आठ एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ABS के साथ EBD और बहुत कुछ से लैस होगी। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो चारों पहियों को पावर भेजता है। बेहतर दक्षता के लिए पेट्रोल मोटर 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version