
Amazon Black Friday Sale Offer: कभी सीजन सेल तो कभी फेस्टिवल सेल, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जमकर धूम मची हुई है। इन दिनों अमेजन पर Black Friday Sale का फायदा आप भी जमकर फायदा उठा सकते हैं। कमाल की बात ये है कि अगर आप हैयर ड्रेसर खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है क्योंकि इस ब्लैक फ्राइडे सेल में हम आपको 1 हजार रुपये से कम में आने वाले एक से बढ़कर एक हेयर ड्रायर के बारे में बता रहे हैं इन्हें डिस्काउंट पर खरीदकर काफी पैसे बचा सकते हैं..
Philips Compact Hair Dryer
इसे आप अमेजन से फ्लिप्स का ये कॉम्पैक्ट हेयर ड्राइयर डिस्काउंट के साथ केवल 699 रुपये में खरीद सकते हैं और इसमें आपको 2 फ्लैक्सिबल सेटिंग मोड भी दिए जा रहे है इससे सबसे बड़ा बेनिफिट ये मिलता है कि आप अपने बालों को सेफेस्ट तरीके यानी बिना किसी नुकसान के सुखा सकते हैं।
Vega Blooming Air Foldable
वेगा का फोल्डेबल हेयर ड्रायर बेहद ही खास है इसके दो बेहतरीन कलर पिंक और व्हाइट के कॉम्बिनेशन में आपको मिल जाएगा और इसमें आपको फ्लैक्सिबल हीट सेटिंग भी देखने को मिलती है, जब ये ओवरहीट हो जाता है तब ये ऑटोकट भी हो जाता है।
वेगा हेयर ड्रायर की कीमत
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ये आपको ये आपको डिस्काउंट के साथ केवल 749 रुपये में मिल रहा है
Beurer Hc25 हेयर ड्रायर
ये ट्रेवल फ्रेंडली हेयर ड्रायर आपको मात्र 899 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है प्लेटफॉर्म इस पर आपको 3 साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है और Beurer Hc25 में आपको फोल्डेबल हैंडल मिलता है जिस वजह से ये अपने एक्चुअल साइज से थोड़ा छोटे आकार में आता है, ये आपको ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा।
इस ब्लैक फ्राइडे सेल में आप इनके अलावा कई अन्य गैजेट्स पर बंपर छूट पा सकते हैं, जोकि एक लिमिटेड समय के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google शळews , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।