Home ऑटो Auto News : होंडा कंपनी का कौन सा स्कूटर जो 10,000 हजार...

Auto News : होंडा कंपनी का कौन सा स्कूटर जो 10,000 हजार रूपए की डाउन पेमेंट में मिल रहा है

Auto News

Auto News : होंडा अपनी एक्टिवा 125 को मात्र 10,000 की डाउन पेमेंट पर दे रही है । होंडा कंपनी का एक्टिवा स्कूटर काफी लंबे समय से टॉप सेलिंग में है ।  होंडा एक्टिवा 125 में चार वेरिएंट्स ऑफर करती है , जो की एक्टिवा 125 ड्रम , एक्टिवा 125 ड्रम एलॉय , एक्टिवा 125 डिस्क और 125 एच स्मार्ट वेरिएंट्स मिलते हैं । कंपनी इस में 5 कलर ऑप्शन ऑफर करती है , जिसमे पर्ल नाइट स्टार ब्लैक , मिड नाइट ब्लू मेटैलिक , हेवी ग्रे मैटेलिक , पर्ल प्रेशियस व्हाइट विथ सालेन सिल्वर मेटैलिक और रेबेल रेड मेटैलिक कलर्स मिलते है ।

एक्टिवा 125  इंजन , पॉवर और टॉर्क

Auto News (4)

होंडा कंपनी अपनी एक्टिवा 125 में 124 CC का इंजन देती है , जो की 8.30 पीएस की पॉवर और 10.4 एनएम का  टॉर्क जनरेट करता है । होंडा कंपनी एक्टिवा 125 की 55 kmpl की माइलेज क्लेम करती है । होंडा कंपनी एक्टिवा 125 में 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देती है ।  होंडा की यह स्कूटर टीवीएस की जुपिटर 125 , सुजुकी एक्सेस 125 और हीरो की मैस्ट्रो 125 जैसे स्कूटर्स से मुकाबला करती है ।

एक्टिवा 125  फीचर्स

होंडा एक्टिवा 125 में फीचर्स की बात करे , तो स्मार्ट एनालॉग , स्मार्ट स्टार्ट , स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर मिलते है। इस के अलावा इस स्कूटर में साइड स्टैंड कटऑफ स्विच , ग्लोवबॉक्स और लाइट्स में एलईडी हैडलैंप और एलईडी पोजीशन लैंप मिलती है । इस स्कूटर के इंजन में esp टेक्नोलॉजी दी है जो की स्कूटर के इंजन को बिना साउंड के स्टार्ट करती है ।

एक्टिवा 125 की कीमत

होंडा कंपनी अपनी एक्टिवा 125 की शुरुआती कीमत 79,806 रूपए से 88,979 रूपए रखी है । जो की इस की एक्सशोरूम कीमत है । वही में इस के अलग – अलग वेरिएंट की अलग – अलग कीमत है जैसे इस के बेस वेरिएंट एक्टिवा 125 ड्रम की कीमत 94,239 , ड्रम एलॉय  98,243 , डिस्क 1.02 लाख रूपए और इसके टॉप वेरिएंट एच – स्मार्ट की 1.04 लाख रूपए कीमत है । ये इस की ऑन रोड कीमत है ।

 

 

(ये आर्टिकल विधान न्यूज में इंटर्नशिप कर रहे अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version