Home ऑटो Mercedes New Launch : 73.5 लाख रूपए में मर्सिडीज ने अपनी कौन-सी...

Mercedes New Launch : 73.5 लाख रूपए में मर्सिडीज ने अपनी कौन-सी कार को किया लॉन्च

Mercedes New Launch

Mercedes New Launch : लक्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज ने 73.5 लाख रूपए अपनी मर्सिडीज बेंज जीएलसी को किया भारत में लॉन्च। और इस जीएलसी 300 मॉडल को 73.5 लाख रूपए में लॉन्च कर दिया । वही इसके 220 डी वेरिएंट 74.5 लाख रूपए कीमत है। मर्सिडीज की नई जीएलसी को 1500 से ज्यादा की बोकिंग मिली है ।

Mercedes New Launch (1)

मर्सिडीज GLC इंजन , पॉवर और टॉर्क

मर्सिडीज की नई कार GLC में दोनो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते है । कंपनी ने इस में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया है , जो की 194 bhp की पॉवर और 400 का NM टॉर्क जनरेट करता है। इसकी माइलेज कंपनी ने 14.7 से 19.4 kmpl की क्लेम करती हैं। इसका डीजल इंजन सिर्फ 8 सेकंड में 0 से 100 km की रफ्तार पकड़ सकता है ।
वही इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 255 bhp की पॉवर और 400 का एनएम टॉर्क जनरेट करता है ।  वही इस का पेट्रोल इंजन सिर्फ 6.2 सेकंड में 0 से 100 km की रफ़्तार पकड़ लेता है । इसकी टॉप स्पीड 215 km/h की है ।

मर्सिडीज GLC के फीचर्स

मर्सिडीज बेंज कंपनी ने अपनी GLC में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स , एक्टिव पार्किंग असिस्ट , और 360 डिग्री कैमरे जैसे फैचर्स दिए है । इस में कंपनी 550 लीटर का बूटस्पेस भी ऑफर करती है । मर्सिडीज की इस एसयूवी में ADAS के फीचर्स भी दिए गए है । मर्सिडीज GLC में 9-स्पीड का ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस मॉडल में 11 से 9 इंच की एलसीडी स्क्रीन , 64 कलर वाली एंबिएंट लाइटनिंग , लेटेस्ट एनटीजी 67 टेलिमेटिक , बार्मिस्टर 3d सराउंड और 19 इंच के बाय कलर एलॉय व्हील दिए है । यह कार Awd ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है ।

मर्सिडीज GLC की कीमत

मर्सिडीज बेंज ने अपनी GLC की कीमत डीजल में ऑन रोड 74.50 लाख रूपए रखी है वही इसके पेट्रोल वाले मॉडल की ऑन रोड कीमत 73.50 लाख रूपए है । इस के डीजल और पेट्रोल दोनो वेरिएंट में बस 1लाख रूपए तक अंतर है ।

(ये आर्टिकल विधान न्यूज में इंटर्नशिप कर रहे अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version