Home ऑटो Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज का नया स्कूटर लॉन्च! कम कीमत में...

Bajaj Chetak Blue 3202: बजाज का नया स्कूटर लॉन्च! कम कीमत में ज्यादा रेंज ,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ अब और भी स्मार्ट

Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant Launch: बजाज चेतक का नया मॉडल पुराने की तुलना में 8,000 रुपये सस्ता है। इसके साथ ही, इसकी रेंज अब 126 किलोमीटर से बढ़कर 137 किलोमीटर हो गई है।

 Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant Launch
 Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant Launch

 Bajaj Chetak Blue 3202 New Variant Launch: बजाज ऑटो ने भारतीय Two-wheeler मार्केट में अपने एक नए वैरिएंट Chetak Blue 3202 को लॉन्च किया है. Bajaj Chetak Blue 3202 का डिजाइन और हार्डवेयर अन्य वेरिएंट के समान है, इसमे 3.2kWh की बैटरी है जिसकी रेंज 137 किमी कंपनी द्वारा क्लेम की गई है.इसकी टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है.

आपको बता दें कि बजाज चेतक का नया मॉडल पुराने की तुलना में 8,000 रुपये सस्ता भी है. वहीं इसमें पहले की रेंज के मुताबिक अब 10 किलोमीटर यानी 126 किलोमीटर की रेंज से बढ़कर 137 किमी हो गई है. Chetak Blue 3202 की दिल्ली x-showroom कीमत 1,15,018 रुपये तय की गई है.

एडवांस फीचर्स से लैस Chetak Blue 3202

यहां अगर हम फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स का कम्पलीट पैकेज मिलता है. इसमें Single Riding Mode के साथ एक Digital Screen और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है. लेकिन अगर आप 5,000 रुपये अलग से देकर TecPac चुनते हैं तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल होल्ड,स्पोर्ट्स राइडिंग मोड,रिवर्स मोड और कनेक्टिविटी विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते है.

ये भी पढ़ें-सिंगल चार्ज पर चलेगा 136 किलोमीटर, ये है हाई क्लास EV Scooter Ampere Nexus

बजाज ने Chetak Blue 3202 को Monoshock और फ्रंट डिस्क के साथ Rear drum brake से लैस किया है. आप इसे चार रंगों – ब्रुकलिन ब्लैक,साइबर व्हाइट,मैट कोर्स ग्रे और इंडिगो मेटैलिक में खरीद सकते हैं. मार्केट में इस चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ather Rizta, TVS iQube, और Ola S1 Pro से होगा.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version