Home ऑटो CNG के बाद Bajaj लेकर आ रहा इस फ्यूल से चलने वाली...

CNG के बाद Bajaj लेकर आ रहा इस फ्यूल से चलने वाली बाइक, अब पेट्रोल की चिंता हुई खत्म

Bajaj अब जल्द एथेनॉल से चलने वाली टू-व्हीलर लॉन्च करने जा रही है और इसी महीने इस इथेनॉल संचालित बाइक को शो-केस किया जा सकता है।

Bajaj Ethanol Bike: बजाज ने हाल ही में सीएनजी से चलने वाली बाइक पेश की है, इस बाइक पेट्रोल से भी चलती है। इस बाइक में 2 लीटर पेट्रोल और 2 किलो ही सीएनजी का सिलेंडर है। अपनी इस बाइक के बाद कंपनी Ethanol से चलने वाली बाइक लेकर आने वाला है। बता दें Ethanol और पेट्रोल पर साथ चलने वाली बाइक से हर महीने ईंधन पर करीब 25 फीसदी की बचत होगी।

क्या होता है एथेनॉल और इस पर कैसे चलते हैं वाहन

पहले आपको बता दें कि ये एथेनॉल आखिर होता क्या है। दरअसल, ये एक तरह का अल्कोहल होता है, जिसे गन्ने के रस, मक्का, आलू, कसावा और सड़ी सब्जियों के फर्मेंटेशन से तैयार किया जाता है। एथेनॉल को पेट्रोल में मिलाकर बायोफ्यूल या फ्लेक्स फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वाहन चला सकते हैं।ये पेट्रोल पंप में मिलता है। इससे चलने वाले वाहन भी अलग तरह के होते हैं। दरअसल, इन वाहनों के इंजन को फ्लेक्स फ्यूल या बायो फ्यूल से चलाने के लिए खासतौर पर तैयार किया जाता है।

पेट्रोल और एथेनॉल पर एक साथ चलेंगे वाहन

Bajaj अब जल्द एथेनॉल से चलने वाली टू-व्हीलर लॉन्च करने जा रही है और इसी महीने इस इथेनॉल संचालित बाइक को शो-केस किया जा सकता है। बजाज ने बताया कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष के भीतर एथेनॉल से चलने वाली दोपहिया और तिपहिया वाहन दोनों को लॉन्च करने के लिए तैयारी है। बजाज ने फ्रीडम सीएनजी और चेतक ब्रांड की क्लीन-एनर्जी श्रेणी में रखा है और इससे पॉल्यूशन कम करने में मदद मितल रही है।

हर साल लाखों रुपये बचेंगे

जानकारी के अनुसार फ्लेक्स इंजन वाली गाड़ियां पेट्रोल, डीजल, एथेनॉल किसी से भी चल सकती हैं। एक बयान में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि कार फ्लेक्स फ्यूल के साथ पूरी तरह एथेनॉल से भी चलाई जा सकती है। फ्लेक्स फ्यूल गाड़ियों इस्तेमाल से कच्चे ईंधन के आयत में कमी आएगी। इससे हर साल 16 लाख रुपये बचेंगे।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

Exit mobile version