
Maserati GranTurismo: यंगस्टर्स से तेज स्पीड स्पोर्ट्स कार पसंद करते हैं, बाजार में इनकी हाई डिमांड है, महंगी होने के बावजूद इनका अलग ही ग्राहक वर्ग है। हाल ही में इंडियन कार बाजार में ऐसे ही एक कार लॉन्च हुई है। ये कार 320kmpl की टॉप-स्पीड देती है। ये तेज स्पीड कार है, जो महज 3.5 सेकंड में 100 kmpl की रफ्तार पकड लेती है। दरअसल, बाजार में नई Maserati GranTurismo लॉन्च की गई है।
21 इंच का व्हील और मोटे टायर
कंपनी के अनुसार इसके दो मॉडल Modena और Trofeo लॉन्च किए गए हैं। Modena वेरिएंट में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर 12.2 इंच का डिजिटल-डायल डिस्प्ले दिया है। वहीं, Trofeo वेरिएंट में भी फ्रंट में 20 इंच और पीछे ही तरफ 21 इंच का व्हील दिया गया है। जानकारी के अनुसार इन दोनों ही गाड़ियों में कंपनी 3.0-लीटर V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है।
2 सीट और हाई स्पीड
Maserati GranTurismo का धाकड़ इंजन 550hp की पावर और 650Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में दो दरवाजे और 2 सीट हैं, ये कूपे कार है, जिसका पिछली हिस्सा कॉम्पैक्ट कार से थोड़ा अधिक स्लोप में होता है। इसका इंटीरियर स्पोर् लुक में आता है। कार के मोडेना वेरिएंट की कीमत 2.72 करोड़ रुपये और टॉप-रेंज ट्रोफियो वेरिएंट की कीमत 2.90 करोड़ रुपये रखी गई है।
ऑल व्हील ड्राइव और एडवांस फीचर
कंपनी ने ट्रोफियो वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड दिया है। कार में एलईडी लाइट हैं, कार के फ्रंट को एयरोडायनेमिक बनाया गया है, जो हाई स्पीड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कार के बंपर को मोडेना के मुकाबले ज्यादा एग्रेसिव बनाया गया है। ये कार हाई लेवल कम्फर्ट सीट के साथ आती हैं।
ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन
ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश