Bajaj Pulsar N160: बाजार में 150 सीसी बाइक्स की हाई डिमांड है। ये मोटरसाइकिल तेज स्पीड देती हैं, इनमें हाई माइलेज जनरेट होती है। बाइक में स्टाइलिश लुक के साथ दमदार इंजन मिलता है। इस सेगमेंट में मार्केट में कई बाइक आती हैं, आइए आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं। इस सेगमेंट की सबसे धांसू बाइक है Bajaj Pulsar N160.
Bajaj Pulsar N160 का इंजन पावर
इसमें 164cc हाई पावर इंजन मिलता है। ये बाइक 16hp की पावर पर 8,750 rpm और 14.7Nm की पावर पर 6,750rpm जनरेट करता है। Bajaj Pulsar N160 में आरामदायक सफर के लिए कंपनी ने USD fork सस्पेंशन पावर देती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे आप अपना मोबाइल और अन्य कोई भी गेजेट उससे कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी अपनी इस बाइक को 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। इसमें यूएसबी चार्जर दिया गया है।
Bajaj Pulsar N160 की स्पीड
यह बाइक 120 kmph की टॉप स्पीड देती है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, ये सिस्टम दोनों टायरों से जुड़ा रहता है और इससे बाइक को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 42 kmpl की माइलेज देती है। बाइक का कुल वजन 152 kg का है, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान है। यह बाइक अपने प्राइस सेगमेंट में Honda SP160 और Hero Xtreme 160R से मुकाबला करती है।
Bajaj Pulsar N160 का इससे है मुकाबला
Hero Xtreme 160R शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें 55.47 kmpl की माइलेज निकलती है। सेफ्टी के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हीरो अपनी इस बाइक में 17-inch के अलॉय व्हील ऑफर कर रही है। इसमें सभी-LED लाइट दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार