Home ऑटो Bajaj Pulsar NS400Z के धाकड़ लुक ने मचा दी खलबली, झक्कास फीचर...

Bajaj Pulsar NS400Z के धाकड़ लुक ने मचा दी खलबली, झक्कास फीचर किलर इंजन

Bajaj Pulsar NS400Z: बजाज का Bajaj Pulsar NS400Z मॉडल खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ तगड़े इंजन और बेस्ट माइलेज में खरीदें.

Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z : बाइक्स आजकल ऐसा अरमान बन चुकी है कि हर युवा बेहतरीन लुक वाली बाइक खरीदने की होड़ में है. ऐसे में सभी बाइक्स निर्माता कंपनियां अपनी ऐसी धाकड़ बाइक ला रही है जो सबको आकर्षित कर रही है.

अगर आप ऐसी ही कोई बाइक लेने का विचार कर रहे है, तो अब बजाज द्वारा पेश की गई है एक रापचिक बाइक जिसका नाम है Bajaj Pulsar NS400Z क्रूज़र बाइक. यह बाइक लुक के मामले में सबसे जुदा और सबसे सुंदर और सॉलिड है. इसके अंदर एक एक सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन बहुत ही आधुनिक दिया है. इंजन इसका एकदम फर्राटेदार मौजूद है. अगर आप इसको लेने की पूरी तैयारी कर चुके है तो जान लिजिए पूरी बजाज के Bajaj Pulsar NS400Z Model की.

Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत जान लो

सबसे पहले शुरू करेंगे इस बाइक की कीमत से. इस बजाज के मॉडल को आप 1.85 लाख रुपये से शुरुआत कीमत में देख सकते है, यह कीमत इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत तय हुई है, जो ऑन रोड विद टैक्स और बढ़ जाती है. अगर आप इसको अभी लेते है तो आपको वेटिंग पीरियड इसका मिल रहा है, लेकिन आप इसकी बुकिंग सिर्फ 5 हजार रुपए बजाज को कर सकते है.

इंजन की जानकारी

इंजन की जानकारी आपको दे देते है. इसके अंदर आपको 373 सीसी की क्षमता वाला सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जा रहा है, जो कि Dominar में मौजूद होता है. यही इंजन 40hp की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता पैदा करता है. इसके अलावा इसी इंजन में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा हुआ मिलेगा.

खास फीचर की जानकारी

इसमें आपको एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी प्वाइंट आदि जैसे सभी फीचर दिए है. इसके अलावा कुछ सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है. जो आपकी राइड को आसान और सुरक्षित बनाने में मदद करते है.

Kawasaki Ninja 500 की जानें खूबियां, मिलने वाले है यह सभी खास फीचर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइककरें GoogleNews  Twitter  , Kooapp  और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version