Bajaj Pulsar: भारत के ऑटो बाजार के अंदर कई ऐसी बाइक्स मौजूद है, जो अच्छी सेल्स कर रही है. इसी बीच अगर बजाज मोटर्स की बात की जाए तो, बजाज की Bajaj Pulsar इन दिनों काफ़ी डिमांड में है. Bajaj Pulsar एक ऐसी लोकप्रिय बाइक बन गई है जिसकी सेल्स टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक के अंदर आ चुकी है.
लोगों में इसका 125 सीसी वाले मॉडल को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. अगर आप इस बाइक को बजाज के शो रूम से लेने जायेंगे तो अपको इसकी कीमत लगभग ₹1,10,000 से शुरू मिलेगी. जो इसकी एक्स शोरूम प्राइस है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और बढ़ जाती है.
अगर आपके पास नई बाइक लेने का बजट नहीं है. तो आप इसका सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में ले सकते है, वो भी एकदम बजट के साथ. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सही कंडीशन वाला एकदम मेंटेन बजाज पल्सर का यूज्ड मॉडल कहां मिलेगा. तो इसकी जानकारी आइए जानते है इस खबर में पूरे विस्तार से.
आसानी से यहां से खरीदें बजाज पल्सर यूज्ड मॉडल
आपको पहला मॉडल इसका सेकंड हैंड मिल जायेगा ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स (Olx) पर, यहां अपको बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) का 2015 मॉडल लिस्ट मिलने वाला है. यहां इसकी कीमत रखी है ₹40000 रुपए. यह बाइक अब तक केवल 40,000 किलोमीटर तक चली हुई है. बाइक आपको मिलेगी दिल्ली एनसीआर लोकेशन पर उबलब्ध.
इसके अलावा दूसरा ऑफर आपको क्विकर (Quikr) पर मिलने वाला है. यहां आपको बजाज पल्सर का मॉडल 2012 मिलेगा. यह बाइक आपको कीमत के मामले में लिस्ट मिलेगी ₹30000 में, बाइक आपको दिल्ली एनसीआर लोकेशन पर मिलने वाली है.
अगला ऑफर दिया जा रहा है बाइक देखो (Bikedekho) ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) का 2011 मॉडल मिलेगा. इसकी कीमत आपको ₹25000 देनी होगी. बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है और अपको यह बाइक ब्लैक कलर में मिलने वाली है.
OLX पर सस्ते में खरीदें Bajaj Pulsar बाइक, जानिए ऑफर की पूरी जानकारी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे