Home गैजेट्स Flipkart Year End Sale 2023: आधी कीमत पर मिल रहे ये स्मार्टफोन,...

Flipkart Year End Sale 2023: आधी कीमत पर मिल रहे ये स्मार्टफोन, तुरंत करें ऑर्डर, हजारों की होगी बचत

Flipkart Year End Sale 2023: नया फोन खरीदने का मन बना रहें तो फ्लिपकार्ट सेल से आप काफी फायदे में आईफोन समेत दूसरी बड़ी कंपनियों के फोन को खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं..

Flipkart Year End Sale 2023: आज स्मार्टफोन-सभी की जरूरत है, लेबर से बिजनेसमेन, बच्चे से बूढ़े सभी के हाथ में आपको स्मार्टफोन नजर आएगा। आज के समय में स्मार्टफोन सभी की जरूरत है। कॉल से लेकर फोटो क्लिक करने तक में हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।

पर अगर आप भी अगर कोई बेहतर कंपनी का फोन कम कीमत या ऑफर में खरीदना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बड़े काम की हैं, क्योंकि आज के लेख में हम आपके लिए बेहतरीन ऑफर की एक लंबी लिस्ट लेकर आएं है। बता दें कि इन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल चल रही है और इस सेल में बड़ी कंपनियों के फोन काफी कम कीमत में मिल रहे हैं।

आप भी अगर इन फोन को अपना बनाना चाहते है तो चलिए जानते है किस कंपनी के फोन पर कितना मुनाफा आप पा सकते हैं…

Flipkart Year End Sale 2023: जानें ये ऑफर

1. Samsung Galaxy S21 FE 5G

सैमसंग का यह फोन पर बेहतर मुनाफा मिल रहा है आप इस फोन को पूरे 55% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं जिसके बाद इसकी कीमत सिर्प 33 हजार पड़ती है।

2. Poco C51

पोको के सी 51 फोन की कीमत 9,999 रु है लेकिन ऑफर के चलते आप इस फोन को 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

3. Redmi 12C

रेडमी का 12सी की कीमत 14 हजार रूपये है और ये फोन 6,799 रुपये में मिल रहा है। इस फोन का सेल्फी कैमरा

4. POCO X5 5G

21 हजार रु कीमत वाला यह फोन 13,999 रुपये में मिल रहा है। फोन में कैमरा भी बेहतर क्ववालिटी का है और साथ है इसमेंं कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

5. Redmi A2

रेडमी का ए2 फोन जिसकी कीमत 10 हजार रूपये है, इस सेल में ये फोन अब 5,499 रुपये में मिल रहा है।

अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की साइट पर लोगिन कर सकते हैं बता दें कि इन फोन पर ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड समय के लिए है।

यह भी पढ़े- VIVO Y12:Oneplus का होश उड़ाने आया VIVO का सबसे सस्ता स्मार्टफोन,मिलेगी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और शानदार फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version