Home ऑटो Best Electric Cars: यह सभी गाड़ियां है शानदार बेस्ट रेंज वाली इलेक्ट्रिक...

Best Electric Cars: यह सभी गाड़ियां है शानदार बेस्ट रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए लिस्ट

Best Electric Cars: बीते साल यानी 2023 में यह सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेस्ट रेंज देकर बनी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली इलेक्ट्रिक कार.

Best Electric Cars: बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम को देखते हुए दुनियाभर के लोग काफी चिंतित हैं. ऐसे में सभी लोग अब ऑटो बाजार के अंदर पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. इसी डिमांड को नज़र में रखते हुए सभी कार निर्माता कंपनियां, अपनी बेस्ट रेंज की इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है.

तो अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने का विचार कर रहे हैं, तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ शानदार और जबरदस्त लंबी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट. जो अपको ज्यादा रेंज देने के साथ साथ अच्छा खूबसूरत इंटीरियर भी देती है. तो आइए जानते है इनकी लिस्ट.

Tata Nexon EV Facelift

अगर पिछले साल यानि 2023 की बात करें तो, बीते साल में टाटा की Tata Nexon EV Facelift ने जमकर बिक्री करी. यह कार इलेक्ट्रिक गाड़ियों वाली लिस्ट में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में शामिल हुई. इसको 2023 में लॉन्च किया गया था. वहीं सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम शानदार है. इसकी कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत आपको 14.75 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 15 से 16 लाख रुपए के साथ मिल जायेगा.

MG Comet EV

अगली गाड़ी है बेस्ट इलेक्ट्रिक कार वाली एमजी कॉमेट (MG Comet EV) इसके इंटीरियर की अगर बात करें तो इसका लुक काफी क्यूट लुक और शानदार दिया है. वहीं इसमें अवेलेबल सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक दिए गए है. इसकी कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इसकी कीमत आपको ₹8 लाख रुपए से शुरू है. जो की इसकी शो रूम कीमत है.

Citroen eC3

इसके अलावा बेस्ट इलेक्ट्रिक कार वाली लिस्ट में शामिल है सिट्रोएन EC3 (Citroen eC3) यह कार अपको ₹12 लाख की कीमत से शुरू मिलगी, जो आपको अच्छी रेंज देती है. लगभग इसमें अपको फुल चार्ज करने के बाद 320 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान होती है.

Hyundai Ioniq 5

अगली बेस्ट EV कार है हुंडई की Hyundai Ioniq 5 EV कार. यह इलेक्ट्रिक कार अपको 45 लाख रुपए की कीमत से शुरू मिलेगी.

जल्दी करें! आज ही BAJAJ PLATINA 110 केवल 22000 में खरीदें, जानें डिटेल्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version