
TVS Sport Bike : सस्ती बाइक इस महंगाई के जमाने में मिलना थोड़ी मुश्किल है. लेकिन इन दोनों सेकंड हैंड बाइक की डिमांड काफी तेजी से चल रही है. तो ऐसे में अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड बाइक काफी तेजी से बिक्री कर रही हैं. अगर आप भी अच्छी कंडीशन वाली एक कम चली हुई सेकंड हैंड बाइक ढूंढ रहे हैं, तो अब आपको सेकंड हैंड बाइक की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है अच्छी एकदम मेंटेन कंडीशन वाली सेकंड हैंड बाइक वो भी बहुत ही कम कीमत में.
https://vidhannews.in/auto/trinity-motors-amigo-electric-scooter-launches-with-great-range-creates-ruckus-in-the-market-09-09-2023-67688.html?amp=1
अगर बजट की चिंता आपको भी सता रही है. लेकिन आप बाइक लेने की कोशिश कर रहे हैं बजट के कारण बार-बार बाइक लेने से रुक जाते हैं. तो अब आपका बिल्कुल भी बजट नहीं बिगड़ेगा. दोस्तों अब आप टीवीएस स्पोर्ट बाइक TVS Sports Bike केवल ₹25000 की रकम में अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं. आईए जानते है कहां आपको कौनसा मॉडल सस्ते में मिलेगा.
सस्ते में खरीदें TVS Sport Bike सेकंड हैंड मॉडल
अपको बता दें अगर आप अच्छी कंडीशन वाली बाइक लेने की प्लान कर रहे है वो भी कम कीमत पर, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट Bikes4Sale वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यह आपको अच्छी मेंटेन कंडीशन वाले पुराने मॉडल कम दाम में मिल जाएंगे. आईए जान लेते है कौनसे मॉडल यह लिस्ट है.
अपको बता दें Bikes4Sale ऑनलाइन वेबसाइट पर टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक का मॉडल लिस्ट किया गया है. यह मॉडल 2015 मॉडल है जो काफी अच्छी कंडीशन में है. इसकी कीमत आपको सिर्फ 20,000 रुपये देनी है.
इसके अलावा भी एक और मॉडल Bikes4Sale वेबसाइट पर लिस्ट है टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक का, जो कि 2013 मॉडल है. इसकी कीमत यहां केवल 25,000 रुपये तय की गई है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
https://vidhannews.in/auto/tata-harrier-facelift-comes-to-create-a-stir-on-the-roads-tons-of-engine-with-powerful-features-09-09-2023-67680.html?amp=1