Toyota New Launch : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने की अपनी नई 7 सीटर कार को किया लॉन्च

Toyota New Launch : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने किया मारुति सुजुकी एर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा रूमियन को 10 जुलाई को अनविल किया । टोयोटा इस कार में स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी वाले लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे । इस कार के इंजन को स्मार्ट फोन से भी ऑपरेटेड किया जा सकता हैं।
कंपनी ने इस कार को पेट्रोल इंजन और पेट्रोल के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन दिया है । कंपनी जल्द ही इस कार की बुकिंग भी लेनी शुरू करेगी और इसकी कीमत को भी अनवील करेगी ।

इस से पहले भी टोयोटा ने मारुति सुजुकी पर बेस्ड टोयोटा ग्लांजा , टोयोटा अर्बन क्रूज़र , टोयोटा हायराइडर जैसी कारो को लॉन्च किया है। वही मारुति सुजुकी ने भी टोयोटा की इंकोवा हाइक्रोस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो को भी लॉन्च किया है । टोयोटा कंपनी के पास में इस टाइम में एमपीवी सेगमेंट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा , टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस , एसयूवी में टोयोटा फॉर्च्यूनर जो की लीजेंडर और जीआर स्पोर्ट्स में भी आती है। हैचबैक सेगमेंट में टोयोटा की ग्लांज़ा और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा हायराइडर आती है।

toyota New launch (2)

रूमियन डिजाइंस और वेरिएंट्स

टोयोटा की इस कार की मैन्युफैक्चरिंग मारुति सुजुकी करेगी , और मारुति सुजुकी कार को टोयोटा को जैसे ग्लांजा सप्लाई करती है ऐसे ही टोयोटा रूमियन को भी सप्लाई करेगी । टोयोटा रूमियन में मारुति की एर्टिगा से कुछ अलग कास्मेटिक चेंजेस मिलेंगे । सबसे बढ़ा चेंज इसकी फ्रंट की ग्रिल में देखने को मिलेगा । जो की इनोवा क्रिस्टा से लिया है । कार की फ्रंट ग्रिल पर होनीकॉम्ब पैटर्न है और ये सब तरफ से क्रोम से घिरा हुआ है । कार की दोनो तरफ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप का फीचर भी दिया है । फ्रंट बंपर को बिलकुल चेंज कर दिया है और नीचे के हिस्से में कुछ क्रोम के एलिमेंट्स भी दिए है । जिस के तरफ में फॉग लैंप मिलती है । न्यू डायमंड कट एलॉयवहील्स जो की एर्टिगा से बिल्कुल अलग है ।

कार की साइड और रियर साइड में कोई भी चेंजेस नहीं किए गए है । टोयोटा रूमियन के इंटीरियर में भी एर्टिगा  की तरह सेम ड्युल टोन ट्रीटमेंट दिया है । इस में स्टीयरिंग पर भी टोयोटा का नया लोगो की ही एकमात्र बदलाव है ।

इस के अलावा टोयोटा ने इस 7 सीटर कार में 4 वेरिएंट्स V mt , G mt , S mt और V at वेरिएंट्स लॉन्च किए है ।  कंपनी ने इस में 3 मनुअल ट्रांसमिशन और 1 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च किए है ।

टोयोटा रूमियन  इंजन , पॉवर , टॉर्क और माइलेज

टोयोटा रूमियन में सेम मारुति सुजुकी की एर्टिगा वाला 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है । जो 103 bhp की पॉवर और 137 का NM टॉर्क जनरेट करता है । इस इंजन के साथ में 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और 6 स्पीड के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है । टोयोटा की रूमियन को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ में लाया जाएंगा । इस के सीएनजी इंजन में 88 bhp की पॉवर और 121.5 का एनएम टॉर्क जनरेट करेगा । कंपनी ने इस मॉडल को माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.11 kmpl , ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 20.51 kmpl और CNG में 26.11 km/kg की माइलेज देती है ।

टोयोटा रूमियन एक्सपेक्टेड प्राइस और कंपेरिजन

टोयोटा की इस एमपीवी कार की कीमत मारुति सुजुकी की एर्टिगा के बराबर रखी जाएंगी । मारुति की एर्टिगा की एक्सशोरूम कीमत 8.64 हजार रूपए से शुरू होती है । इस के अलावा इस कार का सीधा मुकाबला मारुति की XL6 , टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा , किआ की कैरंस , रेनॉल्ट की ट्राइबर जैसी गाड़ियों से होगा । इस के साथ कंपनी कार में 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी देगी ।

 

(यह आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है ।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles