Home ऑटो Ducati Diavel V4 दबंग बाइक ने पछाड़ा SUV को, कम कीमत के...

Ducati Diavel V4 दबंग बाइक ने पछाड़ा SUV को, कम कीमत के साथ फीचर्स सॉलिड

Bike : युवाओं में आजकल ऐसी बाइक लेने का क्रेज देखा जा रहा है जो दिखने में एकदम सॉलिड और पॉवरफुल हो, साथ ही उसकी बॉडी और उसका लुक एकदम दबंग स्टाइल वाला हो.

Bike : युवाओं में आजकल ऐसी बाइक लेने का क्रेज देखा जा रहा है जो दिखने में एकदम सॉलिड और पॉवरफुल हो, साथ ही उसकी बॉडी और उसका लुक एकदम दबंग स्टाइल वाला हो. अगर आप भी ऐसी ही बाइक लेने वाले है तो बाजार के अंदर आ गई है एक ऐसी बाइक जो अपने लुक से जी सबको किल करती दिख रही है.

मार्केट में अब पेश है सॉलिड और धुआंधार इंजन के साथ Ducati Diavel बाइक इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम बिंदास और शानदार है. इसके अलावा इसका इंजन किसी एसयूवी गाड़ी से कम नहीं है. आईए पूरी डिटेल्स Ducati Diavel Bike की विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में बता देते है.

Ducati Diavel का इंजन

Ducati Diavel में आपको सॉलिड इंजन दिया जा रहा है. इसका इंजन 1158 सीसी का V4 चार वाल्व सिलेंडर काउंटर रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट ट्विन प्लस फायरिंग आर्डर लिक्विड कूल्ड इंजन है. जो कि 7500 आरपीएम पर 10750 आरपीएम पर 170 पीएस का पॉवर जनरेट करने में सफल रहने वाला है. इस बाइक के अगर माइलेज की बात करें तो इस बाइक का माइलेज 10 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का रहने वाला है. इसमें आपको फ्यूल कैलासिटी 20 लीटर की मिलेगी.

Ducati Diavel के फीचर्स

बात करें इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो इसके अंदर आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, काल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, हाई स्पीड अलर्ट जैसे तमाम फीचर्स दिए जा रहे है.

Ducati Diavel की कीमत

Ducati Diavel Bike एक ऐसी बाइक है जो दुनिया की सबसे महंगी बाइक की लिस्ट के अंदर शामिल है. कीमत की जानकारी भी हम आपको बता देते है. इस बाइक के कीमत इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर 25,91,000 रुपए है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

Exit mobile version