Home ट्रेंडिंग Jaya Kishori Secrets : जया किशोरी के पहले प्यार और शादी की...

Jaya Kishori Secrets : जया किशोरी के पहले प्यार और शादी की शर्तों से लेकर जानें इनकी जिंदगी की ये अनसुनी बातें, जानकर होंगे बेहद हैरान

Jaya Kishori Secretes: मशहूर कथावाचिका जया किशोरी (Jaya Kishori) के चर्चें देश में ही नहीं पुरी दुनिया में है, बेहद ही कम उम्र में सफलता पाने वालीहासिल करने वाली जया किशोरी से जुड़ी कई ऐसी बातें है जिनके बारे में आब कतई नहीं जानते होंगे, आइए इस बारे में जानते हैं

Jaya Kishori Secretes: जया किशोरी बेहद कम ही उम्र में बन जाने वाली मशहूर कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर (Jaya Kishori), जिसको देश में ही नहीं पूरी दुनिया में जानते हैं, इनके कथावाचन के लाखों-करोड़ो फैन है, जो इनका अनुसरण करते हैं। उनको सुनने के लिए भक्तों की भीड़ की कोई सीमा नहीं है।

सोशल मीडिया पर जया किशोरी के करोड़ो फॉलोअर्स हैं और जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में सफलता के मुकाम हासिल की है और युवाओं के लिए एक अच्छा उदाहरण दिया है, चलिए तो आज की इस खबर में हम आपको वल्ड वाइल्ड फेमस जया किशोरी से जुड़ी कई ऐसी हैरान कर देनी वाली बातों के बारे में बताएंगे, जिनको जानने के बाद आप चौक जाएंगे..

Jaya Kishori की शादी की अटकले तेज जानें सच्चाई

Jaya Kishori Secretes: बेहद ही है खूबसूरत

जया किशोरी (Jaya Kishori) एक मशहूर कथावाचक है और इनके लाखों-करोड़ो भक्त हैं, वहीं ईश्वर से इनको जो खूबसूरती मिली है, उसकी की भी खूब चर्चा हैं, कई बातों को लेकर जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं।

Jaya Kishori Secretes: श्रीकृष्ण की है परम भक्त

जया किशोरी (Jaya Kishori) को ये नाम उनके ही गुरु ने रखा है, इससे पहले जया किशोरी जया शर्मा के नाम से जानी जाती थीं लेकिन उनके गुरु ने इऩके नाम में बदलाव करके शर्मा हटाकर किशोरी नाम रख दिया है, और तभी से जया शर्मा पूरे विश्व में जया किशोरी के नाम से जानी और पूजी जाती हैं, आपको बता दें कि उनको आधुनिक युग की मीरा भी कहा जाता है। जया किशोरी एक ऐसी शख्सियत है जो तन व मन से बहुत अध्यात्मिक हैं व श्रीकृष्ण की परम भक्त भी हैं।

Jaya Kishori Secretes: कोलकाता से हैं जुड़ी

जया किशोरी (Jaya Kishori) गौर ब्राह्मण से संबंध रखती हैंऔर उनका परिवार राजस्थान से संबंधित है आपको बता दें कि बाद में इनका परिवार कोलकाता में शिफ्ट हो गया था और वहीं 13 जुलाई 1995 को जया किशोरी का जन्म हुआ था, उनका बचपन वहीं बीता था।

Jaya Kishori Secretes: बैचलर ऑफ कॉमर्स

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बैचलर ऑफ कॉमर्स (B. Com) की पढ़ाई की और प्रथम श्रेणी में शिक्षा ग्रहण की है।

Jaya Kishori Secretes: ‘सुंदर कांड’ का पाठ

जया किशोरी बचपन से ही (7 साल की आयु में ही) ‘सुंदर कांड’ का पाठ पढ़ना शुरू कर दिया था। बचपन से ही उनको भक्ति-भाव में काफी रूचि थी। वे पूरी तरह से आध्यात्मिक थी।

Jaya Kishori Secretes: पहला प्यार

जया किशोरी का पहला प्यार भगवान कृष्ण हैं, वे उनकी परम भक्त है और अपना पहला प्यार उनको ही मानती है।

Jaya Kishori Secretes: शादी की शर्त

जया किशोरी के अनुसार वो वो शादी तो करेंगी लेकिन उसी से करेंगी जो कोलकाता में रहता हो ताकि माता-पिता भी उसी जगह आसपास ही शिफ्ट हो सकें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version