
Hero Mavrick 440 : देश की सबसे पुरानी बाइक वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प आज से नहीं बल्कि कई साल से ऑटो सेक्टर के अंदर छाई रहती है. हीरो की बाइक का हर एक मॉडल सबके दिलों पर राज करते हुए सबसे अधिक बिक्री करता है. अगर आप भी कोई हीरो की बाइक लेने की सोच रहे है, तो हीरो का Hero Mavrick 440 Bike का मॉडल खरीदें.
हीरो का यह मॉडल आप सुपर स्पोर्ट लुक के साथ अमेजिंग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में खरीद सकते है. इसमें अपको इंजन भी एकदम तगड़ा और शक्तिशाली मिलेगा जो फर्राटेदार स्पीड देगा. इसकी कीमत और बाकी सभी खूबी चलिए जानें.
Hero Mavrick 440 Engine
कंपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक में दिया है दमदार और पावरफुल इंजन. इसमें अपको मिलेगा 440cc का पावरफुल इंजन जो अपको एकदम झक्कास स्पीड देगा. इसमें अपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.
Hero Mavrick 440 All Features
इसमें आपको सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर , फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, इमरजेंसी ब्रेक और ओडोमीटर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा बाइक में अपको फॉग लाइट, हेडलाइट और टेललाइट भी दी गई है.
Hero Mavrick 440 Price
कीमत की जानकारी दें तो अपको बता दें इसकी कीमत अपको भारत के ऑटो बाजार के अंदर 2 लाख 14 हजार से शुरू मिलेगी, जो आपको इसकी एक्स शोरूम कीमत बताई गई है. वहीं ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और अधिक हो जाती है. जिसके बाद अपको यह बाइक लगभग 2 लाख 24 हजार तक की कीमत के साथ पढ़ती है. वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो अपको बाइक निर्माता कंपनी इस बाइक को लेने के लिए फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रही है. जिसके बाद आप बैंक से लोन लेने के बाद इसको आसान किस्त में खरीद सकते है. बस आपको डाउन पेमेंट देनी है.
शानदार मौका! Vitara Brezza केवल 3.34 लख में बनाएं अपनी, जानें ऑफर डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.