Home ऑटो Hero Splendor ने दिखया कमाल, नए अवतार में लॉन्च होकर मचाया धमाल

Hero Splendor ने दिखया कमाल, नए अवतार में लॉन्च होकर मचाया धमाल

Hero Bike : आज इस खबर में बात करेंगे इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन के बारे में.

Hero Bike : आज इस खबर में बात करेंगे इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन के बारे में. भारतीय ऑटो सेक्टर में टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियां अपनी नई नई बाइक आए दिन लॉन्च कर रही है. कुछ बाइक तो इतनी फेमस और मशहूर है कि लोगों के दिलों में आज से नहीं बल्कि कई सालों से बसी हुई है.

जहां एक और नई नई स्टाइलिश लुक वाली बाइक लॉन्च हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर आज भी मार्केट में ऐसी कई बाइक मौजूद है जो पुरानी है लेकिन उनका क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है.

इसी सबके बीच सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर बाइक कोई है तो वह हीरो की बाइक है. आपको बात दें, हीरो की हीरो स्प्लेंडर सेल्स के मामले में सबकी पसीना छोड़ देती है. हीरो स्प्लेंडर की सेल्स नई नई और अच्छी इंजन वाली गाड़ियों को फेल कर देती है.

Hero Splendor का नया लुक

दोस्तों जैसे कि आप जानते हो हैं. हीरो की हीरो स्प्लेंडर बाइक लगातार सेल्स के पायदान में नंबर वन रही है. इसी सबको देखते हुए और लगातार अपने सेल्स में उछाल को देखते हुए, हीरो ने अब अपनी हीरो स्प्लेंडर को नए अवतार में पेश कर डाला है.

आपको बता दें, अब हीरो स्प्लेंडर अपडेट वर्जन में लॉन्च होकर, हीरो स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट Hero Splendor XTEC के नाम से आयेगी. अबकी बार हीरो की इस न्यू स्प्लेंडर बाइक में आपको अपडेटेड लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले हैं. साथ ही साथ इसमें सभी सेफ्टी फीचर्स का ख्याल भी रखा गया है.

Hero Splendor Xtec के डिजीटल फीचर्स

दोस्तों अगर हीरो स्प्लेंडर XTEC के फीचर्स की बात करें तो इसमें अब आपको सभी फीचर्स एकदम डिजिटल और लेटेस्ट मिलने वाले हैं. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, डिजिटल लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजीटल मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर आदि. जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहें है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version