
Hero Xtreme 160R 4V : आजकल तगड़े इंजन और अमेजिंग फीचर्स के साथ कई नई नई बाइक लॉन्च हो रही है. ऐसे में अब हीरो ने भी लॉन्च कर डाली है अपनी एक नई बाइक जिसका नाम है Hero Xtreme 160R 4V बाइक.
हीरो की यह बाइक सॉलिड बॉडी के साथ साथ दमदार धांसू इंजन के साथ दी जा रही है. वहीं इसका लुक और डिज़ाइन काफी क्रेजी कर देने वाला दिया गया है. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में इसमें आपको धाकड़ और न्यू अमेजिंग फीचर्स मिलने वाले है. वहीं अगर आप भी इसको लेने वाले है तो आइए लेने से पहले जान लीजिए इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Hero Xtreme 160R 4V Details
हीरो इंडियन ऑटो सेक्टर के एक ऐसी बाइक कंपनी है जो हमेशा नंबर 1 पर रहती है. इसी कड़ी के अंदर अब हीरो द्वारा लॉन्च की गई है Hero Xtreme 160R 4V Bike, कंपनी द्वारा इस बाइक के 3 अलग अलग वेरिएंट्स लॉन्च किए गए है. पहला वेरिएंट है स्टैंडर्ड, दूसरा कनेक्टेड और तीसरा वेरिएंट है प्रो. वेरिएंट. वहीं पहले वेरिएंट यानि इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत की अगर जानकारी दे तो इंडियन बाजार में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1,27,300 रुपए रखी गई है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट यानि कि कनेक्टेड वर्जन की एक्सशोरूम कीमत ₹1,32,800 रखी गई है, और इस बाइक के टॉप वेरिएंट यानि तीसरे प्रो. वेरिएंट की कीमत बाजार में ₹1,36,500 की रखी गई है जो कि एक्सशोरूम कीमत है.
Hero Xtreme 160R 4V Engine
हीरो की इस बाइक में आपको एक ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन दिया गया है. इसमें आपको 163 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा है, जो कि एक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ दिया गया है. इस इंजन की क्षमता 8,500 आरपीएम पर 16.6 बीएचपी की अधिकतम पावर देने की है.
Hero Xtreme 160R 4V Colours Option
इस बाइक में मिलने वाले कलर ऑप्शन की अगर बात करें तो इसमें आपको तीन अलग अलग कलर ऑप्शन मिलने वाले है. इसमें आपको मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेज़िंग स्पोर्ट्स रेड कलर का ऑप्शन मिलेगा.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
https://vidhannews.in/auto/buy-second-hand-renault-kwid-car-now-in-just-1-lakh-hurry-up-and-buy-from-here-02-09-2023-65963.html?amp=1