Home ट्रेंडिंग G20 Summit Advisory: G20 के दौरान कई मेट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे...

G20 Summit Advisory: G20 के दौरान कई मेट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, यहां चेक करें लिस्ट

G20 Summit Advisory: राजधानी दिल्ली में G20 Summit होना है, इसके चलते 9 और 10 सितंबर को के लिए सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गयाहै 8 से 10 सितंबर कौन-कौन से मैट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद ये आपको बताते हैं...

G20 Summit Advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है और इस आयोजन को लेकर राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों ने काफी कड़े कदम उठाएं है, दिल्ली को परी छावनी में बदल दिया है और इस सम्मेलन के लिए दिल्ली को काफी खूबसूरत भी बना दिया है, हर तरफ शानदार तरीके की सजावट को देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े: G20 Shikhar Samelan In Delhi : 8 से 10 सितंबर तक सभी स्कूल समेत कार्यालय, बैंक रहेंगे बंद

इस दौरान पूरी राजधानी में सुरक्षा को बेहद चाक चौबंद कर दिया है। सुरक्षा के लिहाज से कई सड़कें भी बंद कर दी गई है और दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट बंद करने की भी घोषणा की गई है, तो चलिए घर से निकलने से पहले आप भी जानिये कि कौन-कौन से गेट इन दिनों बंद रहेंगे…

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक ये कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अब इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इस महीनें 8 से 10 सितंबर तक कई खास वीवीआईपी रूटो वालें मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे और इस संबंध में दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

आपको बता दें कि एडवाइजरी के अनुसार 8 से 10 सितंबर तक VVIP रूट की ओर खुलने वाले मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रखे जाएंगे।

इन रूटों के स्टेशन रहेंगे बंद

एडवाइजरी के मुताबिक सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली के कई स्टेशन इस एडवाइजरी में शामिल हैं, जिसमें मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी, सदर बाजार और कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर बंद रहेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा।

सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की सूची की बात करें तो धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस इसमें शामिल है और जी-20 के आयोजन के चलते 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में अवकाश भी घोषित किया है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version