
Hero Z Star EV : हीरो इंडियन ऑटो सेक्टर की जानी मानी और बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है. यह एक ऐसी कंपनी है जिसकी सेल्स हमेशा नंबर वन पर रहती है. यहां तक कि अब Hero ने अपनी लोकप्रियता और सेल्स के आंकड़ों में उछाल को देख इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी धाक जमाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस बार हीरो द्वारा लॉन्च किया गया है Hero Z Star Bike
इस नई बाइक यानि Hero Z Star बाइक की एंट्री ने सभी बाकी इलेक्ट्रिक बाइक को दंग कर डाला है. बता दें इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की चर्चा काफी सुर्खियों में देखी जा रही है. यह इलेक्ट्रिक बाइक सभी यूनिक फीचर्स से भरी हुई दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बता दें इसमें आपको कई सारे अमेजिंग और माइंड ब्लोइंग कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है. इसके अलावा इसकी बैटरी और इसकी रेंज क्या कुछ रहने वाली है आइए जान लेते है पूरी डिटेल से.
Hero Z Star EV Battery Details
Hero Z Star EV की डिटेल्स में आपको सबसे पहले इसके अंदर लगाई मोटर और बैटरी की जानकारी दे देते है. हीरो द्वारा इस इलेक्ट्रिक बाइक में 11 किलोवाट टावर की एक बड़ी बैट्री पैक दिया जा रहा है. इस बैटरी पैक को आप तकरीबन 4 से 5 घंटे तक इस्तेमाल कर 5 कर तक सकते है. फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक बाइक आप करीब 130 से लेकर 150 किलोमीटर तक चला सकते है.
Hero Z Star EV All Features Details
सभी फीचर्स इस Hero Z Star EV Bike में एकदम डिजिटल और स्मार्ट दिए जा रहे है. इसके अंदर आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कई रीडिंग मोड्स, एलईडी हेडलाइट, लो बैट्री इंडिकेटर आदि जैसी तमाम डिजिटल फीचर्स इसके अंदर आपको मिलने वाले है.
Hero Z Star EV Price
Hero मोटर्स द्वारा इंडियन ऑटो सेक्टर में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 95,000 से लेकर 1,20,000 के बीच पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम प्राइस है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी अधिक हो जाती है. अगर आप इस बाइक को पूरे पैसे देकर कंपनी से नहीं लेना चाहते, तो ग्राहकों के लिए इसपर फाइनेंस की सुविधा भी दी है.
https://vidhannews.in/auto/mahindra-thar-buy-mahindra-thar-at-half-price-you-will-cry-if-you-miss-the-opportunity-get-the-deal-from-here-quickly-22-09-2023-70476.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे