Home बिजनेस SBI Special FD rates 2023: रिटायरमेंट के बाद पैसे को जमा कर...

SBI Special FD rates 2023: रिटायरमेंट के बाद पैसे को जमा कर 2 साल में पाएं 2.55 लाख ब्‍याज

SBI Special FD rates 2023: देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को 1 और 2 साल की अवधि के लिए एक खास डिपॉजिट स्‍कीम ऑॅफर कर रहा है, तो चलिए बताते है...

SBI Special FD Rates 2023: स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों के लिए कई स्कीमें पेश कर रहा है, इन स्कीमों में एक ऐसी भी है जो सिर्फ 1 से 2 साल की अवधि के लिए है और ये काफी शानदार स्कीम हैं। SBI की इस घरेलू रिटेल डिपॉजिट स्‍कीम में सामान्‍य फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के मुकाबले 40 बेसिस प्‍वाइंट तक ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है।

SBI Special FD Rates 2023: Benefits

आप इसमें 15 लाख से ज्‍यादा और 2 करोड़ रुपये तक डिपॉजिट करें। इस स्‍कीम की खास बात ये है कि यह एक नॉन-कालेबल टर्म डिपॉजिट स्‍कीम ऑफर की गई है। आपको बता दें कि इसमें प्री-मैच्‍योर विड्रॉल नहीं किया जा सकता है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और आपको पैसा मिला है, तो इस स्‍कीम में अमाउंट डिपॉजिट कर भी 2 साल के टेन्‍योर पर करीब 2.55 लाख का (SBI Special FD Rates 2023) ब्‍याज कमा सकते हैं।

SBI Special FD Rates 2023:ये है स्कीम

SBI की वेबसाइट पर जो स्कीम उपलब्‍ध है, उसका नाम Sarvottam (Non-Callable) Domestic Retail Term Deposits स्‍कीम है। ग्राहक 1 साल और 2 साल के टेन्‍योर के लिए इसको डिपॉजिट कर सकते हैं। बता दें कि 1 साल के डिपॉजिट पर रेगुलर कस्‍टमर को सालाना 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.6 फीसदी सालाना ब्‍याज दिया जाएगा। 2 साल की अवधि के लिए रेगुलर कस्‍टमर को सालाना ब्‍याज 7.4 फीसदी और (SBI Special FD Rates 2023) सीनियर सिटीजंस को 7.90 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा। बैंक की इस स्‍कीम की ब्‍याज दरें 17 फरवरी 2023 से लागू हैं।

SBI Special FD Rates 2023: 15 लाख जमा पर 2.55 लाख ब्‍याज

अब आपको बता दें कि आप 2 साल के लिए 15,00,001 रुपये डिपॉजिट इस स्कीम यानी कि सर्वोत्‍तम स्‍कीम में डिपॉजिट करते हैं। तो SBI FD Calculator के अनुसार, स्‍कीम में 2 साल के लिए 15 लाख डिपॉजिट कराने पर मैच्‍योरिटी पर 17,54,047.13 रुपये मिलेंगे। इस तरह 2 साल में आपको ब्‍याज 2,54,046.13 रुपये की कमाई होगी।

यह भी पढ़े:

https://vidhannews.in/business/lic-childrens-money-back-plan-benefits-and-details-for-saftey-of-future-23-09-2023-63063.html

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)

Exit mobile version