Home ऑटो Honda Activa इतने में बनाएं अपनी, केवल 25 हज़ार में भरे फर्राटे,...

Honda Activa इतने में बनाएं अपनी, केवल 25 हज़ार में भरे फर्राटे, जानें ऑफर

Honda Activa: अच्छी कंडीशन में सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर मात्रा इतने रुपए की सस्ती कीमत में खरीदें.

Honda Activa: होंडा एक्टिवा एक ऐसा स्कूटर है जो भारत के ऑटो बाजार के अंदर सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है. अगर कोई नया स्कूटर लेने की सोच बनाता है तो सबसे पहले होंडा का एक्टिवा स्कूटर ही लेता है. आज होंडा एक्टिवा एक ऐसा स्कूटर बन चुका है जो सबके दिलों पर छाया हुआ रहता है. एक्टिवा अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अपने कई सारे अलग अलग वेरिएंट लॉन्च कर ऑटो बाजार के अंदर मौजूद है. Activa के हर एक मॉडल की सेल्स भी काफी अच्छी होती रहती है.

अगर आप भी होंडा एक्टिवा स्कूटर को लेने की सोच रहे है लेकिन इसके सेकंड हैंड मॉडल की खरीदारी करना चाहते है, तो आज इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है कुछ होंडा एक्टिवा के सेकंड हैंड मॉडल की जानकारी. आइए जानते है कहां आपको अच्छी कंडीशन में एकदम न्यू एक्टिवा सस्ते में बजट के साथ मिल जाएंगी.

Honda Activa Scooter Details

अगर आप होंडा एक्टिवा का स्कूटर न्यू लेने जायेंगे तो आपको कम से कम 85 हजार तक का बजट जुटाना होगा. इसके अलावा ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और हो जाती है. लेकिन अगर आप इसका यूज मॉडल लेने की सोच रहे है, तो आइए जानते है कहां आपको सस्ते में अच्छी कंडीशन में मिलेगा एक्टिवा का मॉडल.

सबसे पहला ऑफर दिया जा रहा है होंडा एक्टिवा का ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको एक्टिवा का 25 हजार रुपए में मॉडल मिल जायेगा. इस एक्टिवा का मॉडल आपको 2015 मिलेगा. जो केवल अब तक 5 हजार km तक का ही सफर किए हुए है. स्कूटर एकदम न्यू और बेहतरीन को कंडीशन में मिल रहा है.

अगला दूसरा मॉडल यूज्ड होंडा एक्टिवा का दिया जा रहा है ओएलएक्स पर ही. यहां आपको मिलेगा 2016 मॉडल भी लिस्ट बिक्री के लिए. यह मॉडल आपको केवल 20 हजार तक चला हुआ दिया जा रहा है. जिसकी कीमत रखी गई है 30,000

Hero Splendor Plus Sports ने अपने लुक से काटा बवाल, मिल रहे बिंदास तूफानी फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

Exit mobile version