Honda Activa: भारत देश में अगर सबसे ज्यादा स्कूटर किसी स्कूटर निर्माता कंपनी का चलाया जाता है तो कोई और नहीं बल्कि वो होंडा का ही स्कूटर है, जिसका नाम है होंडा एक्टिवा. आज के मौजूदा समय में होंडा का Honda Activa Scooter सबकी पहली पसंद बन चुके है.
यहां तक युवा लड़कियां महिला और बुजुर्गों तक का होंडा एक्टिवा पहली पसंद बन चुका है. अगर आप होंडा एक्टिवा को शोरूम से लेने जाएंगे तो इसकी कीमत आपको 75000 से शुरू मिलेगी जो की टॉप वेरिएंट पर 1 लाख से ऊपर जाती है. आज के मौजूदा समय में इसके कई वेरिएंट आपको अपने हिसाब से मिल जाएंगे जो अलग-अलग सीसी वाले इंजन में मौजूद है. वहीं अगर फीचर की बात करें तो इसके वेरिएंट्स में आपको डिजिटल और स्मार्ट फीचर मिलते हैं जो बहुत स्मार्ट तरीके से ऑपरेट करने होते है.
वही दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो पूरे बजट के साथ नया स्कूटर नहीं खरीद सकते तो उनके लिए लेकर आए हैं हम इस आर्टिकल में एक बेस्ट ऑप्शन. वह बेस्ट ऑप्शन यह है कि आप होंडा एक्टिवा का सेकंड हैंड स्कूटर सस्ते में अच्छे कंडीशन में खरीद सकते हैं.
Buy Online Second Hand Honda Activa
अगर आप भी बहुत दिनों से यह तलाश कर रहे थे कि होंडा एक्टिवा का ऐसा मॉडल मिल जाए, जो सस्ती कीमत में अच्छी कंडीशन में अवेलेबल हो तो अब यह तलाश बंद कर दीजिए. पहला मॉडल आपको यूज्ड होंडा में मिलेगा ऑनलाइन वेबसाइट पर. यहां अपको मिल जायेगा अच्छी कंडीशन में 2016 मॉडल जिसकी कीमत लिस्ट है यहां 20 हजार रुपए.
वहीं इसके अलावा अपको एक और मॉडल 25000 की कीमत में होंडा एक्टिवा का सेकंड हैंड मिल जाएगा. यह मॉडल आपको 2020 मॉडल मिलेगा जो कि एकदम चकाचक कंडीशन में अवेलेबल है बिना स्क्रैच के. तो जो आपके लिए बेस्ट ऑफर हो वह आप चुनकर सस्ते दाम में खरीद सकते हैं.
Yamaha RX 100 तगड़ी इंजन में होगी रिलॉन्च, मिलेगा फर्राटेदार इंजन और यह खास फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे