Honda Amaze : नई नई गाडियां आज के समय में हर कोई लेना चाहता है. लेकिन महंगाई की वजह से हर कोई एसयूवी गाडियां नहीं ले पाता. अगर आपके साथ ही ऐसा ही कुछ है, तो अब आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. आप अच्छी और महंगी गाड़ी अब अपने बजट के साथ आराम से ले सकते है.
बता दें, इन दिनों एसयूवी का क्रेज जमकर हो रहा है ऐसे में होंडा की Honda Amaze गाड़ी लोगों को अपना दीवाना बना रही है. इसके लग्जरी फीचर्स और बेहतरीन फंक्शन सबके दिलों पर राज कर रहे है. इसमें आपको सभी डिजिटल और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. वहीं इसका इंजन एकदम परफेक्ट और धाकड़ है. चलिए जानें इस गाड़ी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Honda Amaze का धाकड़ इंजन जानें
सभी इसके अंदर आपको फीचर के साथ साथ एकदम पॉवरफुल इंजन दिया है. इसके अंदर आपको 1199 सीसी 4 सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो एकदम धाकड़ और पावरफुल इंजन के तौर पर आपको मिल रहा है. यह इंजन 88.50 Bhp की अधिकतर पावर और 110 Nm का पिक पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ साथ आपको बता दें, इसमें 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का ARIA माइलेज प्रदान आपको होने वाला है.
Honda Amaze Price
कीमत की जानकारी भी जान लिजिए. कीमत इसकी आपको होंडा के शो रूम के अंदर पढ़ने वाली है 7.20 लाख रुपए से लेकर 9.96 लाख रुपए तक. लेकिन आप इसको केवल 3 लाख तक की रकम के साथ खरीद सकते है.
ऐसे लाएं Honda Amaze केवल 3 लाख में
अगर आप इसको तीन लाख में लेना चाहते है तो आपको इसका अच्छी कंडीशन वाला मॉडल बहुत ही सस्ते में ले सकते है. इसी मॉडल की गाड़ी लिस्ट की गई है ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर, यहां आपको 85,000 किलोमीटर तक चली हुई गाड़ी मिल रही है जिसकी कीमग रखी है 3.6 लाख रुपए.
Kawasaki Ninja 500 की जानें खूबियां, मिलने वाले है यह सभी खास फीचर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइककरें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें