Home ऑटो इतनी सी कीमत में खरीदें स्पोर्ट्स लुक के साथ Honda SP 160,...

इतनी सी कीमत में खरीदें स्पोर्ट्स लुक के साथ Honda SP 160, धुआंधार इंजन के साथ तूफानी फीचर्स

Honda SP 160: तगड़े इंजन और खास फीचर्स के साथ होंडा द्वारा पेश की गई है न्यू स्पोर्ट बाइक जिसका नाम है होंडा एसपी 160

Honda SP 160: अगर आप भी कोई नई बाइक लेने की सोच रहे है. तो इन दिनों भारत के ऑटो बाजार के अंदर होंडा की एक बाइक जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें इस बाइक का नाम है Honda SP 160 बाइक. इस बाइक का लुक एकदम स्पोर्ट्स वाला दिया गया है जो युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है. वहीं इसमें मौजूद सभी फीचर और फंक्शन भी आपको एक से एक तगड़े और धांसू मिलेंगे.

बात अगर इस होंडा की न्यू बाइक होंडा एसपी 160 में मिलने वाले इंजन की करें तो तगड़ा इंजन इसमें आपको जबरस्त माइलेज के साथ मिलेगा. इसकी कीमत और बाकी की पूरी जानकारी आइए जान लीजिए पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

HONDA SP 160 Price

शुरु करते है होंडा की इस बाइक की कीमत से. ऑटो बाजार के अंदर इस होंडा SP 160 बाइक की कीमत 1,39,031 रुपया है.यह कीमत इसकी विथ टैक्स बताई गई है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेंगे तो आपको यह सुविधा भी दी जा रही है. जिसके जरिए आप डाउन पेमेंट के तौर कर 12,315 देकर इसको खरीद सकते है. इसके बाद आपको हर महीने की ईएमआई 4,562 रुपए की देनी होगी. यह ईएमआई आपको चुकाने होगी 36 महीने तक. जो कि 10% के इंटरेस्ट के साथ बैंक द्वारा दी जायेगी.

HONDA SP 160 Engine

इंजन की भी डिटेल्स आपको बता देते है. इस न्यू Honda SP 160 बाइक के अंदर आपको तगड़ा वाला इंजन मिलेगा. जो कि 162.71cc का एयर कूल्ड इंजन होगा. यह इंजन 13.46 PS @ 7500 rpm की पावर जनरेट करने में सफल रहने वाला है. साथ ही इस बाइक के इंजन के साथ जोड़ा गया है 5 गियरबॉक्स.

HONDA SP 160 Features

HONDA SP 160 के अंदर मिलने वाले फीचर की बात करें तो इस बाइक में आपको बेहतरीन और शानदार फीचर्स मिलने वाले है. इसमें अपको डिजिटल मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, LED टेल लाइट , LED हेडलाइट, डिजिटल ओडोमीटर , 12 लीटर का फूल टैंक, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि जैसे और भी कई सेफ्टी फीचर्स इसमें मौजूद है.

HONDA SP 160 Maylage

वहीं इस बाइक यानि होंडा SP 160 के अगर माइलेज की बात कारें तो इस बाइक में आपको फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जा रही है 12 लीटर की, माइलेज के मामले में यह बाइक 50 KMPH का माइलेज देने में सक्षम रहने वाली है. साथ ही होंडा की इस बाइक की टॉप स्पीड 115 KMPH तक रहने वाली है.

Yamaha RX100 की होगी जबरदस्त लुक में वापसी, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे स्पेशल फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version