28 की माइलेज, 402 लीटर का बूट स्पेस, 7 लाख से कम में मिल रही ये 5 Seater Car

Hyundai Aura में 402 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Hyundai Aura: इन दिनों बाजार में सस्ती सीएनजी गाडियों की डिमांड है, सीएनजी की गाड़ियों में रनिंग कॉस्ट कम होती है। ये हाई माइलेज गाड़ियां न्यू जनरेशन फीचर्स के साथ आती हैं। इसी कड़ी में एक कार है Hyundai Aura. इस कार में 1197 cc का हाई पावरफुल इंजन मिलता है। इसमें हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हाई स्पीड अलर्ट का फीचर आता है।

Hyundai Aura में तगड़े फीचर्स

Hyundai Aura में 402 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार शुरुआती कीमत 6.48 लाख रुपये एक्स शोयम में मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये कार CNG पर 28 km/kg की हाई माइलेज और पेट्रोल में 20 kmpl की माइलेज देती है। इसमें हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इस हाई माइलेज के लिए यह इंजन 81.8 Bhp की पावर जनरेट करता है।

Hyundai Aura में क्रूज कंट्रोल

कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। ये धाकड़ कार हाई पिकअप के लिए 114 Nm का पीक टॉर्क देती है। ये 5 सीटर कार क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। कार का सीएनजी इंजन वेरिएंट 10.13 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। इस कार में 155 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। ये कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जिसमें चार ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं।

Hyundai Aura में एडवांस सेफ्टी फीचर्स

ये न्यू जनरेशन कार है, जिसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। ये कार इंटीरियर में डुअल कलर टोन के साथ आती है। इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 door का नाम होगा Roxx, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें तस्वीरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles