Home ऑटो Hyundai Creta : ह्युंडई की क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया...

Hyundai Creta : ह्युंडई की क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया , कंपनी इस कार में ये टेक्नोलॉजी भी देगी

Hyundai Creta

Hyundai Creta : ह्युंडई कंपनी अपनी मोटर इन डिमांडिंग एसयूवी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग कर रही है । ह्युंडई की इस एसयूवी को टेस्टिंग दुरान एक बार और देखा गया है । ह्युंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट में कई कास्मेटिक चेंजेस भी देखने को मिले है । इस एसयूवी में कंपनी adas की टेक्नोलॉजी भी देगी । इस एसयूवी में ज्यादा पावरफुल इंजन भी मिल सकता है । ह्युंडई कंपनी अपने नए इंजन का इस्तमाल अपनी नई जेनरेशन वर्ना में कर रही है । कीआ कंपनी ने भी अपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट में भी यही सेम इंजन दिया है।

ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट डिजाइन

इस फेसलिफ्ट मॉडल के डिजाइन की बात करे तो इस में फ्रंट फोशिया में रिफ्रेश डिजाइन लुक मिलेगा । इस के हैडलाइट में एलईडी डीआरएल और फ्रंट ग्रिल में चेंजेस देखने को मिलेगा । इस एसयूवी के पुराने वाले मॉडल की तुलना में इसके नए मॉडल में चोड़ी ग्रिल मिलेगी । इसके फ्रंट लुक के एलिमेंट्स को ह्युंडई की सांता फे और हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर से लिए जा सकते है। इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट रियर प्रोफाइल में अपडेटेड न्यू टेल लैंप , रिफ्रेश टेल गेट डिजाइन और न्यू बंपर मिल सकता है ।

Hyundai Creta

फेसलिफ्ट क्रेटा में इंजन , पॉवर और टॉर्क

न्यू ह्युंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल के दोनो ऑप्शन ही मिलेंगे । हालाकि , हुंडई कंपनी 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह 1.5 लीटर का टर्बो इंजन मिलेगा । जो 160 bhp की पॉवर और 253 का NM टॉर्क जनरेट करेगा। ह्युंडई की नई वर्ना में भी ये ही सेम इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है । फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है , जो 115 bhp की पॉवर और 143.8 का NM टॉर्क जनरेट करता है। इस में 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और इंटेलिजेंट वेरिएबल का ट्रांसमिशन मिलता है। वही इस में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 116 bhp की पॉवर और 250 का NM टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ में 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

यह भी पढ़ें : Powerful SUV’s : इन 6 एसयूवी कार में फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार और 20 लाख रूपए से कम में

Adas जैसे एडवांस टेक्नॉल्जी

ह्युंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल में Adas टेक्नोलॉजी का इस्तमाल भी करेंगे । हाल ही कीआ ने अपनी सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल में adas लेवल 2 को अपडेट किया था । होंडा कंपनी भी अपनी नई एसयूवी एलिवेट में adas टेक्नॉल्जी भी दे रही है। क्रेटा फेसलिफ्ट में 360 व्यू कैमरा भी मिलेगा ।

क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल का प्रोडक्शन

ह्युंडई कंपनी अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल 2024 के फरवरी के महीने तक लॉन्च करती है।  इस कार का प्रोडक्शन जनवरी 2024 में चेन्नई प्लांट में होगा । इस कार का सीधा मुकाबला कीआ की सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल से होगा ।

 

(यह आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version