
Hyundai Exter: नई नई एसयूवी पेश होकर कमाल दिखा रही है. हर एक एसयूवी खूबसूरत लुक के साथ तूफानी इंजन के साथ पेश है. ऐसे में इन दिनों हुंडई की Hyundai Exter SUV भी काफी जमकर बिक्री कर रही है. तो दोस्तों अगर आप भी इस गाड़ी को लेने की प्लानिंग में है तो अब आप इस Hyundai Exter को मात्र एक लाख तक की डाउन पेमेंट कर अपने घर पर ला सकते है.
इसमें अपको न केवल सुंदर इंटीरियर और एक्सटीरियर दिया जा रहा है. बल्कि इसमें मौजूद इंजन भी एकदम दमदार और फर्राटेदार है. इसके अलावा इसमें मौजूद सभी फीचर्स सभी के दिल को जीत रहे है. बाकी की पूरी जानकारी आइए जानते है.
Hyundai Exter Engine
शुरू करते है इस गाड़ी के इंजन की डिटेल्स से. इस हुंडई की Hyundai Exter एसयूवी में आपको दिया जा रहा है एक तगड़ा वाला धांसू 1197cc का दमदार इंजन. यह इंजन प्रदान करेगा 6000 आरपीएम पर 81.80 बीएचपी की पावर, साथ ही इसमें 4000 आरपीएम पर 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होना तय है. इसके अलावा माइलेज की बात करें तो इसमें आपको तकरीबन 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मौजूद मिलेगा.
Hyundai Exter Price
बात आती है कीमत की तो इस गाड़ी की कीमत आपको 5,99,990 रुपये पढ़ने वाली है जो इसकी शो रूम कीमत है. ऑन रोड होने पर यह कीमत बढ़कर 6,70,812 रुपये तक हो जाती है. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर खरीदना चाहते है तो यह मौका भी आपको दिया जा रहा है. जिसके जरिए आप इस गाड़ी को मात्र 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते है. पूरा फाइनेंस प्लान भी इसका जान लीजिए.
Hyundai Exter Finance Plan
अगर आप इस गाड़ी को फाइनेंस पर ले रहे है तो आपको इसके लिए बैंक द्वारा 5 लाख तक का लोन लेना होगा, जिसपर आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज देना होगा. यह लोन आपको बैंक से 5 वर्ष तक के लिए दिया जायेगा. इसके बाद आपको कंपनी को 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी है, जिसके बाद आपको हर महीने 12,072 रुपये की मंथली ईएमआई देनी है.
Bajaj Motors पेश करेगी 6 नई फर्राटे काटने वाली बाइक्स, जानें पूरी जानकारी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे